आपदा के चलते कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सीतापुर से स्थगित, राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में विगत 24 जुलाई को हरिद्वार हरकी पौड़ी से शुरू हुई श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा आज दसवें दिन रुद्रप्रयाग जिला के सीतापुर में पहुंचने के बाद स्थगित कर दी गई। इसका कारण केदार घाटी में आई भीषण आपदा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज प्रातः सीतापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण कर पहले आपदा में जान गंवा चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। तत्पश्चात उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अपील व निर्देश का हवाला देते हुए यात्रा स्थगित करने की घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कहा कि राहुल गांधी ने केदार घाटी में आई आपदा के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सभी यात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को स्थितियां सामान्य होने तक स्थगित कर दिया जाय। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आपदा राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने यात्रा में शामिल सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार दस दिनों तक दो सौ किलोमीटर पैदल चल कर जिस संकल्प शक्ति का परिचय दिया, वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हम यात्रा को इसी चरण में पूरा करना चाहते थे, किंतु आपदा से जो स्थितियां उत्पन्न हुई हैं इसमें हमारा पहला कर्तव्य प्रभावित लोगों की सहायता करना है। इसलिए अब हम यात्रा को स्थगित कर आपदा प्रभावितों की सहायता करेंगे। स्थितियां सामान्य होने के पश्चात दोबारा यात्रा यहीं (सीतापुर) से शुरू करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक स्वरूप कहीं ओर नहीं बनाया जा सकता है। साथ ही कांग्रेस इसे बीजेपी की सनातन विरोधी मानसिकता करार दे रही है। कांग्रेस का आरोप है कि धर्म के नाम पर बीजेपी और उससे जुड़े लोग बिजनेस कर रहे हैं। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। इसके विरोध में 24 जुलाई को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से कांग्रेस की ओर से केदारनाथ तक के लिए पदयात्रा शुरू की गई। इसे केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का नाम दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।