उत्तराखंड में बारिश की बूंदों ने दी राहत, तेज हवाओं ने बढ़ाई चिंता, दून के कई इलाकों में बिजली गुल और पानी ठप
उत्तराखंड में आज से मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल गई। वहीं, देहरादून में मंगलवार की देर शाम डीएल रोड, नालापानी रोड, आर्यनगर, सहस्त्रधारा रोड की बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर फुंक गया। पूरी रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे, लेकिन बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक भी खराबी ठीक नहीं की गई। ऐसे में सुबह की पेयजल आपूर्ति भी कई इलाकों में ठप रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
बुधवार 19 अप्रैल को देहरादून सहित पूरे राज्य के अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय तेज हवाएं चलीं। इसके साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस दौरान बिजली भी चमक रही हैं। वहीं कहीं कहीं हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तो कहीं कहीं 70 किमी प्रतिघंटा चल रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर आज ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तकाशी, रुद्रप्रयाग जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
कल 20 अप्रैल को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 21 अप्रैल को राज्य के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 22 अप्रैल से बारिश पर्वतीय जिलों में सीमित हो जाएगी। साथ ही मैदानी इलाके शुष्क रह सकते हैं। इस बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून के तापमान की स्थिति
बुधवार 19 अप्रैल की सुबह पौने नौ बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 31 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है। 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रह सकता है। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री से बढ़ते बढ़ते 33 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इसी तरह इस दौरान न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रहेगा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।