देहरादून के डाकपत्थर में ड्राईवर कंडक्टर यूनियन ने किया प्रदर्शन, ई रिक्शा संचालकों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
सीटू से सम्बद्ध जिला देहरादून ड्राईवर कंडक्टर यूनियन की ओर से डाकपत्थर में देहरादून से विकासनगर डाकपत्थर रूट के ड्राइवर कंडक्टरों ने प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की नई परिवहन नीतियों की कड़ी आलोचना की। कहा कि ये नीति परिवहन व्यवसायियों, ड्राइवर व कंडक्टरों पर प्रभाव डालेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के जिलामहामंत्री लेखराज ने कहा कि सीटू हमेशा से ही वर्कर्स के खिलाफ नीतियों का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि संसद में 146 सांसदों को निलंबित कर जनविरोधी कानूनों को पास कर दिया गया। इसका सीटू विरोध करेगी और जनता के बीच जा कर मोदी सरकार को बेनकाब करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर, महामंत्री योगेश धीमान, विनोद कुमार, विक्रांत सिंह, राहुल वर्मा, राजन कुमार, रियाज अहमद, नफीस, असलम खान, सावन कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, शमशाद अली आदि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन ने किया प्रदर्शन
सीटू से सम्बद्ध ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन की ओर से पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ अधीक्षक के साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर सीटू महामन्त्री लेखराज ने कहा कि सेलाकुई , सहसपुर व शहर में पुलिस द्वारा ई – रिक्शा वर्कर्स का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे उनके आगे रोजी रोटी का प्रश्न उत्त्पन्न हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि संभागीय परिवहन प्राधिकरण के ई रिक्शा के विरोध में लिए गए निर्णय का कड़ा विरोध किया जाएगा। ई रिक्शा से प्रदूषण नहीं होता है। इसके बावजूद गरीब लोगों को सवारियां ढोने से रोका जाता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के निर्णय के विरोध में प्राधिकरण का भी घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अनन्त आकाश, नवनीत गुस्साई, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, ई – रिक्शा वर्कर्स यूनियन के महामन्त्री बिलाल अहमद, भगवंत पयाल, रविन्द्र नौडियाल, साबिर अली, राम सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।