डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने संभाला दून के एसएसपी का चार्ज, गिनाई अपनी प्राथमिकता
डॉ. योगेंद्र सिंह रावत आईपीएस ने जनपद देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का चार्ज ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को भी गिनाया। बताया कि वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। साइबर क्राइम में पल पल क्राइम का तरीका तेजी से बदल रहा है। इसके लिए पुलिस को अपडेट होना आवश्यक है। पुलिस को अपडेट करते हुए व जनता को जागरूक कर साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम कोई सीमा नहीं है देश-विदेश के बाहर से भी क्राइम हो रहा है। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि ड्रग्स का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है जो कि एक सामाजिक समस्या है के साथ ही इंटरनेशनल प्रॉब्लम है। पुलिस द्वारा ड्रग्स से रोकथाम हेतु आमजन व विशेष कर युवकों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए लगातार अभियान चलाये जायेगें। दूसरी तरफ ड्रग्स के अपराध में सम्मलित अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात समस्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहरादून की यातायात समस्या को भी बड़ी समस्या मानते हुए इसके निस्तारण को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। कहा कि जनपद में लगातार जनसंख्या वृद्धि होने व लगातार वाहनों की संख्या बढ़ने व सीमित सड़कें होने के कारण यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। यातायात की समस्या के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं से मीटिंग कर प्रभावी प्रयास किये जायेंगे। जिससे सुचारु रूप से यातायात का संचालन किया जा सके। वर्तमान समय में राजधानी की सड़कों पर विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की ओर से जो कार्य किए जा रहे हैं उक्त संबंधित संस्थाओं को जल्द से जल्द राजमार्गों के कार्य को पूर्ण किए जाने के लिए वार्ता की जाएगी।
यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कार्यकारी संस्था की लापरवाही के कारण कोई दुर्घटना घटित ना हो। यदि किसी कार्यकारी संस्था की लापरवाही के कारण घटना घटित होती है तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी भी तय कर कार्रवाई की जाएगी ।
विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थानाध्यक्ष व पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय में गोष्ठी की। इसमें उन्होंने निर्देश दिये गये कि एसआईएस शाखा में लम्बित चल रही विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। जिसकी समय-समय पर वह स्वयं समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कोरोना के दृष्टिगत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना संकमण से स्वयं का बचाव करने और फैलने से रोकने के लिए एतियात बरतने को कहा। साथ ही लम्बित प्रार्थना पत्रों व विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।