उत्तराखंड के डॉ सुनील अग्रवाल बने अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसो. के मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

इस संबंध में विगत 22 जून को लखनऊ में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन की रूपरेखा रखी गई। लखनऊ में आयोजित उक्त सम्मेलन में 15 विधायक एवं सांसद भी उपस्थित थे। उक्त सम्मेलन के उपरांत अखिल भारतीय स्तर पर अखिल भारतीय अनएडिड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन का गठन किया गया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ के डॉ आरजे सिंह को चुना गया एवं मुख्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देहरादून के डॉक्टर सुनील अग्रवाल को चुना गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुनील अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन का गठन अब तक 24 राज्यों में हो चुका है और 24 राज्यों के प्रतिनिधि इस राष्ट्रीय संगठन का हिस्सा है। अभी तक विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग कोर्सों की एसोसिएशन है। अब विभिन्न एसोसिएशन की प्रतिनिधि के रूप में यह एक राष्ट्रीय संगठन कार्य करेगा। शीघ्र ही नवंबर माह में एसोसिएशन का राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके उपरांत दिसंबर माह में उत्तराखंड में भी एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल ने बताया एसोसिएशन का गठन का उद्देश्य संपूर्ण देश में शिक्षा के संबंध में एक समान नीति बनाने के लिए सरकार को सुझाव देना है। इस संबंध में विभिन्न प्रदेशों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जिनको राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने बताया एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि देश की विभिन्न नियामक संस्थाओं में एसोसिएशन के प्रतिनिधि का प्रतिनिधित्व रहे। इस संबंध में शीघ्र ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा। डॉ अग्रवाल ने बताया शीघ्र ही प्रांतीय एसोसिएशन का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश से कुछ अन्य साथियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समायोजित किया जाएगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।