दून पहुंचने पर ग्राफिक एरा ग्रूप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला का जोरदार स्वागत, रैंकिंग और प्लेसमेंट पैकेज बढ़ाने का नया लक्ष्य
छात्र छात्रों ने नृत्य से किया खुशी का इजहार
केंद्र शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल इस वर्ष की NIRF रैंकिंग जारी की थी। इसके बाद आज ग्राफिक एरा के भीमताल कैंपस से देहरादून पहुंचने पर प्रो. डॉ कमल घनशाला का ग्राफिक एरा विश्व विधालय में छात्र छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ मेंबर्स ने आज भव्य स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने देर तक ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी जाहिर की।
उपलब्धि में सभी का है योगदान
डॉ घनशाला ने कहा की इस उपलब्धि के लिए छात्र छात्रों को खुद अपने और विश्वविधालय के सभी एलुमनाई के लिए भी तालिया बजानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की रैंकिंग 360 डिग्री फीडबैक के आधार पर की जाती है। इसमें छात्र छात्रों, एलुमनाई, कम्पनीज, फैकल्टी मेंबर्स और अन्य एडवांस संस्थानों की फैकल्टीज, रिसर्च, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज जैसी कई बातों का ध्यान दिया जाता है।
इस वर्ष 14 पायदान की छलांग
डॉ. घनशाला ने कहा की महत्वपूर्ण बात ये है कि ग्राफिक एरा NIRF रैंकिंग्स में कंसिस्टेंट रहा है। 2018-19 में हम 100 से 150 टॉप विश्वविद्यालों की सूची में थे। पिछले साल से ग्राफिक एरा देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में बना हुआ है। इंजीनियरिंग शिक्षा में भी ग्राफिक एरा कंसिस्टेंट रूप से सीढ़ी चढ़ रहा है। 2019 में ग्राफिक एरा इस श्रीणी में 104 वे स्थान पर था। पिछले साल 15 पाए ऊपर 89 वे स्थान पर और इस वर्ष 14 पायदान और ऊपर चढ़ कर ग्राफिक एरा 75 वे स्थान पर है।
पैकेज और इससे बेहतर रैंकिंग का रहेगा लक्ष्य
उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा का शानदार प्लेसमेंट, पेटेंट, शोध इस रैंकिंग का प्रत्यक्श स्वरुप सामने लाते है। हमारे छात्र गूगल, अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी जैसी नामी कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे है। हमारे 2000-23 बैच के स्टूडेंट्स का भी 48 लाख रुपियो के पैकेज में प्लेसमेंट हो गया है। डॉ. घनशाला ने कहा की छात्र छात्राये एक यूनिवर्सिटी में दाखिला जॉब पाने के लिए लेते है। हमारे अधिकतर छात्र मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। उनके माँ बाप उन्हें बैंक लोन लेकर पढ़ाते है। इन बच्चों को नौकरी की जरुरत होती है। हलाकि कुछ समय बाद जब वे कम्फर्टेबले हो जाते है , तो हम उन्हें अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित (encourage) करते हैं। उत्तराखंड के दो मात्र ऑथोरिसेड इन्क्यूबेशन सेंटर्स में से एक ग्राफिक एरा में है। डॉ घनशाला ने कहा की अगले वर्ष के लिए हमारा इससे बढ़े पैकेज और इससे बेहतर रैंकिंग का टारगेट रहेगा।
इस मौके पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफ डॉ. आरसी जोशी, कुलपति प्रोफ डॉ राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी डॉ ज्योति छाबरा, रजिस्ट्रार ओमकार नाथ पंडित , विभाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स और छात्र छात्राये कार्यक्रम में उपास्थि रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।