पैराओलंपियन मनोज सरकार के घर पहुंचे ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला, परिवार का अभिनंदन, 11 लाख का पत्र सौंपा

ग्राफिक एरा के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने पैराओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार के घर पहुंच कर परिजनों का अभिनंदन किया। डॉ घनशाला ने ओलंपियन मनोज सरकार को 11 लाख रुपये देने का पत्र भी उनके परिवार को सौंपा। टोक्यो के पैराओलंपिक में बैडमिन्टन में कांस्य पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ी मनोज सरकार को 11 लाख रुपये सम्मान राशि के रूप में देने का निर्णय होने के बाद आज ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला रुद्रपुर पहुंचे।
उन्होंने अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार के घर बंगाली कालोनी, आदर्श नगर पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सरकार और मनोज के छोटे भाई मनमोहन सरकार का फूलों से अभिनंदन किया। डॉ घनशाला ने मनोज सरकार के बहनोई राधेश्याम लाल और परिवार के अन्य सदस्यों को भी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ घनशाला ने कहा कि मनोज सरकार पहले से ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने टोक्यो रवाना होने से पहले ग्राफिक एरा के कॉन्क्लेव में शामिल होकर मैडल जीतकर लाने का वायदा किया धा। इसके साथ ही मनोज सरकार ने एम बी ए करने के लिए ग्राफिक एरा में रजिस्ट्रेशन कराया था।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सपोर्ट करने को ग्राफिक एरा अपना फर्ज मानता है। अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सहयोग किया जा रहा है। इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर 11 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई है। डॉ घनशाला ने कहा कि सफलता में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होती है कि आपके साथ कौन रहता है।
डॉ घनशाला ने फोन पर मनोज सरकार से बात करके इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। मनोज सरकार ने अपने घर पहुंचने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका स्नेह और सहयोग उसकी ताकत बन गया है। डॉ घनशाला के साथ ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर के निदेशक डॉ मनीष बिष्ट, डॉ सुभाष गुप्ता, साहिब सबलोक, पुनीत सब्बरवाल, अंकित अग्रवाल, अमरीश शर्मा भी थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।