समता दिवस के रूप में मनाया डॉ. अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस, कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने वृद्धजनों को किया सम्मानित
बाबा साहेब के 65वें निर्वाण दिवस पर कांवली के शास्त्रीनगर वार्ड में आयोजित समता दिवस सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि एक अनुसूचित जाति के परिवार में आज से लगभग सवा सौ साल पहले जन्म ले कर जिस स्तर की शिक्षा डॉक्टर अम्बेडकर ने ग्रहण की, वह आज के युग में भी असंभव सी लगती है। धस्माना ने कहा कि बाबा साहेब ने गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व महिलाओं के बारे में जो कहा और लिखा व उस पर एक वक्तव्य या एक लेख नहीं, बल्कि कई ग्रंथ लिखे गए हैं।
उन्होंने कहा कि वे भारत जैसे महान देश के।संविधान निर्माता बन कर युग पुरुष बन गए और जब तक भारत की आज़ादी के संघर्ष की गाथाओं को याद किया जाएगा। भारत के संविधान जहां और जब भी जिक्र होगा डॉक्टर अम्बेडकर को याद किया जाएगा। इस अवसर पर धस्माना ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण किया।क्षेत्र के वृद्धजनों को शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक अवधेश, मनीष भदौरिया, अनीता दास, मीनाक्षी, संजय कटारिया, विक्रांत राठी, मानव वार्ष्णेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।