महंगाई के साथ नौकरी पेशा लोगों को दोहरी मार, ईपीएफओ ने घटाई ब्याज दर
अब 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि ईपीएफओ (EPFO) ने ब्याज दर घटा दी है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करने का निर्णय लिया। यह एक दशक में सबसे कम ब्याज दर है। एंप्लॉयी प्रोविडेंट ऑर्गेनाजेशन का ये फैसला यकीनन नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि यह ब्याज दर पिछले 10 साल में सबसे कम है। EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1 फीसद तय की है। यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज है।
इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है। आपको बता दें कि पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5 फीसद ब्याज मिल रहा था। एक तरफ देश में लोग महंगाई से जूझ रहे हैं, ऐसे मुश्किल हालातों में भी सरकार ने PF पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया है। फिस्कल ईयर 1977-78 में EPFO ने 8 फीसद ब्याज दर तय किया था। उसके बाद अब जाकर इतना कम ब्याज मिल रहा है। अभी तक 8.25 फीसद या इससे ज्यादा ब्याज मिलता रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।