ट्रक की टक्कर से डबल डेकर वॉल्वो बस के उड़े परखच्चे, 14 लोगों की मौत 30 घायल
गुरुवार तड़के एक ट्रक और डबल डेकर बस की आमने सामने की टक्कर से 14 लोगों की जान चली गई। हादसे में 30 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा सुबह करीब पांच बजे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ।

हादसा बाराबंकी शहर से करीब बीस किलोमीटर दूर देवा थाना क्षेत्र में माती रोड पर हुआ है। उस वक्त सामने से गाय आ गई। इसी दौरान गलत साइड से आ रहा बालू का ट्रक बस में टकरा गया। हादसे में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर भाग गया। जानकारी है कि ट्रक दिल्ली से बहराइच जा रही थी।
घायलों को बाराबंकी के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। कुछ घायल जिनकी हालात ज्यादा गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज जा रहा है। मौके पर फौरन ही पुलिस पहुंच गई। जीसीबी मशीन बुलाकर मलबा हटा के सड़क खुलवाई जा रही है। उधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा हर मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।