दूध के कंटेनर को डबल डेकर बस ने पीछे से मारी टक्कर, 18 की मौत, 30 घायल
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उन्नाव में बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस ने पीछे टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई। इसमें 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लिया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मरने वालों में 14 लोगों की पहचान हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मरने वालों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो. सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं। वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।