महंगाई का डबल अटैक, अमूल दूध के बाद बढ़ी टोल टैक्स की दरें
भारत में लोकसभा चुनाव के सारे चरण पूरे होने के बाद से ही महंगाई ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। कल चार जून को मतगणना है। इससे ठीक एक दिन पहले टोल टैक्स की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई। उत्तर प्रदेश के हाइवे पर गाड़ियां लेकर निकलने वालों को अब अधिक टोल देना होगा। इसी दौरान अमूल दूध की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई है। अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार तीन जून से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह से आम आदमी को महंगाई का दोहरा वार झेलना पड़ेगा। इसका असर लोगों के जीवन में पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः चुनाव के नतीजे आने से पहले महंगाई की मार, अमूल दूध के बढ़ गए दाम, जानिए नई कीमत
रात 12 बजे के बाद सभी टोल प्लाजा में बढ़ी दरें
राष्ट्रीय राजमार्गों पर रविवार रात 12 बजे के बाद से यानि कि आज तीन जून से टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू हो गईं। सभी टोल प्लाजा पर बढ़ी हुई दरों की सूची चस्पा कर दी गई है। टोल पर एक तरफ से पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मासिक पास में मामूली बढ़ोतरी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हल्के वाहनों के लिए राहत
एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ा दीं। कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों पर टोल नहीं बढ़ाया गया है। इनको पहले की तरह एक तरफ का 130 रुपये टोल देना होगा। हल्के कॉमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन व मिनी बसों पर भी कोई टोल नहीं बढ़ाया गया है। इन वाहनों से भी पहले की तरह एक तरफ का 210 रुपये टोल वसूला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन वाहनों पर पांच रुपये बढ़ा टोल
दो एक्सल वाले बसों और ट्रकों पर पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है। अब इनसे 435 की जगह 440 रुपये टोल वसूला जा रहा है। तीन एक्सल वाले व्यावसायिक वाहनों से पहले एक तरफ का 475 रुपये टोल वसूला जाता था। इसे पांच रुपये बढ़ाकर 480 रुपये कर दिया गया है। सात एक्सल वाले ट्रकों पर भी पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है। इनको अब 830 कह जगह 835 रुपये देने होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मासिक पास में बढ़ाई गई दरें
कार जीप व हल्के वाहनों का मासिक पास पहले 4,290 रुपये में बनता था। अब 4,315 रुपये देने होंगे। हल्के कॉमर्शियल वाहन, मालवाहक वाहन व मिनी बस का मासिक पास 6,930 की जगह अब 6,970 रुपये में बनेगा। बता दें कि बरेली जिले में पीलीभीत मार्ग पर लभेड़ा में, नैनीताल मार्ग पर दोहना में, लखनऊ मार्ग पर फरीदपुर में व दिल्ली मार्ग पर फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि टोल प्लाजा में बढ़ी हुई दरें दो जून की रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। सभी टोल प्लाजा को बढ़ी हुई दरों की सूची भेज दी गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।