सांसद अनिल बलूनी का प्रयास से अब उत्तराखंड के लैंसडौन में लगेगा डॉप्लर रडार
रक्षा मंत्रालय ने मौसम विभाग को डॉप्लर रडार लगाने के लिए लैंसडौन में भूमि उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इससे अब यहां भी मौसम के पूर्वानुमान और चेतावनी की जानकारी के साथ ही भूकंप के अध्ययन में सहायता मिलेगी।
सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस सम्बंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।