स्मार्ट सिटी की अपंग योजनाओं से दूनवासी परेशान, अब तैयार करेंगे अपना घोषणापत्र

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों से आम लोग परेशान होने लगे हैं। जगह जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं। निर्माण कार्य अधूरे हैं। कहीं, पेयजल लाइन टूटने से पानी की समस्या है तो कभी दूसरी समस्या। इसी आधे अधूरे कार्यों से परेशान होकर संयुक्त नागरिक संगठन ने स्मार्ट सिटी की योजना को अपंग योजना का नाम दिया है। साथ ही तय किया है कि अब वे खुद अपना घोषणापत्र तैयार करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में हरिद्वार रोड स्थित पुरानी जेल के पास सिटी बैंकेट हाल में हुई संयुक्त नागरिक संगठन की बैठक में जनसंवाद मे भागीदारी करने वाले समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो के सुझावों के तहत तय किया गया कि नागरिकों की समस्या और समस्या के निदान को लेकर एक्शन पलान तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द बैठक होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तय किया गया कि जल्द ही दूनवासियो की समस्या को लेकर अपना नागरिक संगठन की ओर से जनघोषणापत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए संयोजन समीति का भी गठन किया गया। इस जनघोषणापत्र को तैयार करने से पहले दूनवासियों से सुझाव संकलित किए जाएंगे। इसके बाद इसे तैयार कर प्रशासन के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियो को क्रियान्वयन के लिए सौंपा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही जनघोषणापत्र के लिए आमजन की सहमति को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर चलाया जाएगा। लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। बैठक मे स्मार्ट सिटी के कार्यों, सडको पर हर जगह लग रहे जाम, नगर में फैले अतिक्रमण, आमजन की परेशानियो, बीच शहर में बन रही बहुमंजिला इमारतों, बड़ी संख्या में पेड़ो का कटान से हो रही पर्यावरणीय क्षति, आधे अधूरे फुटपाथों की दुर्दशा, परेड ग्राउंड मे राख बने पेड़े पौधों की गंभीर क्षति को लेकर चिंता जाहिर की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जनघोषणापत्र को तैयार करने के लिए बनाई गई संयोजन समीति में ब्रिगेडियर (सेनि) केजी बहल, पद्यश्री डाक्टर रविचोपडा, अनूप नौटियाल, सुशील त्यागी, जगमोहन मेंदीरत्ता, जयासिंह, इरा चौहान, देवेंद्रपाल सिंह मोंटी, प्रदीप कुकरेती, जितेंद्र अंथवाल, अनिल जग्गी, दिनेश भंडारी, जसबीर सिंह रेनोत्रा, जितेंद्र डिडोना, दीपक नागलिया, ले. कर्नल (सेनि) बीएम थापा को शामिल किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।