दून एनिमल वेलफेयर ने ऐसे मनाया नए साल का जश्न, जरूरतमंदो को बांटे कपड़े, कंबल और मिठाई

संस्था के लोग गांधी पार्क पहुंचे और वहां जरूरतमंदर लोगों को ये सामग्री बांटी गई। बताया गया कि आज दिन भर चलाए गए सेवा अभियान के तहत झोपड़ पट्टी मे रात गुजारने वाले लगभग 800 जरुरतमंदो को गर्म कपड़े पहना कर और उन्हे ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटे गए। गांधी पार्क में तो ऐसे लोगों के बच्चों के साथ केक काटा गया और एक दूसरे को खिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दी गई।
दून एनिमल वेलफेयर सगंठन के आशु अरोड़ा अपनी टीम के साथ सुबह से ही गर्म कपड़े, कम्बल, फल, बच्चों
के लिए केक, नमकीन लेकर निकले और सर्द रात में सड़क के किनारे रात गुजारने वाले लोगों को गर्म
कपड़े, कम्बल मिठाई, खाना, जूते आदि देकर नए साल की शुभकामनाये दी। बताया कि दून एनिमल वेलफेयर प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर इस तरह का आयोजन करता है। दून एनिमल वेलफेयर की टीम ने गांधी पार्क, रेन बसेरा, दून हॉस्पिटल के बाहर, रेलवे स्टेशन, कांवली रोड, आजाद कॉलोनी आदि कई इलाको मे घूम घूम कर लोगों की मदद की।
दून एनिमल वेलफेयर संस्था के सदस्य भूपी चौधरी ने कहा कि हमारी संस्था उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदो की मदद हो। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमसे दूसरे लोग या संस्थाएं भी प्रेरणा ले और इस तरह के कार्यक्रम चलाएं। संस्था से जुड़े आचार्य संतोष खंडूरी जी ने बताया कि दून एनिमल वेलफेयर के लोगो का ऐसा प्रयास सराहनीय है। आगे प्रयाग होगा कि इसे बड़े स्तर पर किया जाए। इस मौके पर मिली कौर, आशमी अरोड़ा, जसलींन कौर, हिमांशी, सुरभि राठौर, राजविंदर कौर, सागर गर्ग, राज छाबरा, सहनाज़, अरिफ, मनोज, विवेक, सोविंद, अनुज कुनाल, अमन गिल, सपना नेगी आदि शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।