ग्राफिक एरा में आज मचेगा धमाल, चेतन भगत, उर्वशी रौतेला, कनिष्क सेठ, “परवेज” बैंड के संग आप भी लाइव जुड़ना ना भूलें
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा में आज धमाल मचने जा रहा है। युवाओं की सनसनी एवं लेखक चेतन भगत, फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, संगीत की दुनिया में जाना माना नाम कनिष्क सेठ के साथ ही "परवेज" बैंड छात्रों का भरपूर मनोरंजन करने जा रहे हैं।
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा में आज धमाल मचने जा रहा है। युवाओं की सनसनी एवं लेखक चेतन भगत, फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, संगीत की दुनिया में जाना माना नाम कनिष्क सेठ के साथ ही “परवेज” बैंड छात्रों का भरपूर मनोरंजन करने जा रहे हैं। साथ ही उनसे संवाद भी करेंगे। ये कार्यक्रम ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में आज शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे से आरंभ होगा।कनिष्क सेठ ने संगीत की दुनिया को बदल दिया है और सूफी ट्रान्स के साथ अगले स्तर पर पहुंच गया है। कनिष्क सेठ अपने हालिया हिट और असाधारण संगीत प्रतिभा के साथ दुनिया को एक अलग धड़कन पर ले जा रहे हैं। कनिष्क का लाइव कार्यक्रम जीईयू मुख्य मैदान पर शाम 6:00 बजे से आरंभ होगा। वहीं, “परवेज” बैंड का भी छाज्ञ आनंद उठा पाएंगे। वर्तमान में भारत के शीर्ष बैंडों में से एक परवाज़ सूफ़ी रॉक को एक अलग स्तर पर ले गया है। वीकेंड्स जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में गुणवत्ता संगीत के साथ भारी भीड़ की सेवा कर रहा है। यह संगीत कार्यक्रम आपको और अधिक की चाह में छोड़ देगा।
वहीं, फिल्म अभिनेत्री एवं युवा दिलों की धड़कन उर्वशी रौतेला को भी कार्यक्रम में देखा जा सकता है। उनसे बातचीत की जा सकती है। ग्राफिक एरा पर लाइव कार्यक्रम 5:30 PM पर होगा। ये कार्यक्रम आज जीईयू मुख्य मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रख्यात लेखक चेतन भगत भी मौजूद छात्रों और अन्य लोगों से बातचीत करेंगे। जीईयू मेन ग्राउंड में शाम साढ़े पांच बजे से ये कार्यक्रम लाइव होगा।




