अल्मोड़ा में कार के खाई में गिरने से चिकित्सक, पत्नी और बेटी की मौत, बेटा घायल, एक दिन बाद दुर्घटना का चला पता
अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड में कार के करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से चिकित्सक के साथ ही उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि आठ साल का बेटा घायल हो गया। दुर्घटना 27 मई की दोपहर बाद की है, लेकिन इसका किसी को पता नहीं चला। मंगलवार सुबह किसी तरह घायल बेटा खाई के सड़क तक पहुंचा, तब लोगों को इस दुर्घटना का पता चला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के रुड़की में शावत शिवालय लाइन दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति (आठ वर्ष) और बेटे आदि (11 वर्ष) के साथ बीती सोमवार को घर से अल्मोड़ा स्थित देघाट को रवाना हुए। डॉ. मुनेंद्र सिंह रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करते थे। उनकी पत्नी देघाट सीएचसी में स्टाफ नर्स थी। रुड़की से तैनात डॉक्टर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने जा रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क कट गया। देर शाम तक संपर्क ना होने पर मृतका के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने चारों के खोजबीन के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलवार सुबह जब घायल बेटा किसी तरह सड़क तक पहुंचा तो घटना का पता चला। इस पर पुलिस जब खाई में पहुंची तो वहां तीन लोगों के शव मिले। पुलिस ने शवों का खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।