कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोपी डॉक्टर निलंबित
उत्तराखंड के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबंधन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में चिकित्सा अधिकारी डा. शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। मामला पौड़ी जिले में सतपुली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। आरोप है कि उक्त चिकित्सक ने नशे की हालत में मरीजों और तिमारदार से भी बदसलूकी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बताया गया है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र स्थित सतपुली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा. शिवकुमार द्वारा मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। साथ ही मरीजों व उनके तिमारदारों से बदसलूकी भी की थी। ये मामला 19 दिसंबर का है। से मामला स्वास्थ्य सचिव के संज्ञान में आया और प्रथम दृष्टया जांच के बाद उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




