हेल्थ पालिसी लेकर अस्पताल पहुंची युवती, चिकित्सक ने कर दी छेड़छाड़, परिजनों ने काटा हंगामा

एक निजी अस्पताल में हेल्थ पालिसी लेकर पहुंची युवती से चिकित्सक ने ही छेड़छाड़ कर दी। युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह मामले को शांत किया गया। फिलहाल युवती की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।
मामला उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है। बताया जा रहा है कि एक युवती हेल्थ पालिसी लेकर निजी अस्पताल में पहुंची। वहां कैबिन में एक डाक्टर ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर चिकित्सक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही उससे अभद्रता की। इसकी जानकारी युवती के परिवार के लोगों को मिली तो मौके पर भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। किसी तरह पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया। पुलिस के मुताबिक यदि युवती लिखित शिकायत देगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।