Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 4, 2025

दीपावली पर्वः अच्छाई से लो प्रेरणा और बुराई से सबक, ऐसा हो आपका त्योहार

हालांकि, सभी रिती, रिवाज व त्योहार समाज में सौहार्द का संदेश देते हैं और उन्हें मनाने का मकसद भी सदैव अच्छा ही रहता है। इसके बावजूद वर्तमान में कई त्योहारों का स्वरूप विभत्स होता जा रहा है। उसके ऐसे रूप को अपनाने वाले त्योहार की आड़ ले रहे हैं। ऐसे रूप में शराब का चलन तो है, लेकिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा वाले त्योहार को मनाने के लिए कई लक्ष्मी की कामना में जुए में भी डूब जाते हैं। धन व संपन्नता के प्रतीक दीपावली पर्व की तैयारी भले ही कोई पहले से न करे, लेकिन जुआरी जरूर करते हैं। वे दीपावली से कई दिन पहले से ही जुए का अखाड़ा लगाना शुरू कर देते हैं और कई तो दीपावली आते-आते काफी कुछ हार चुके होते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सच ही कहा गया कि जुआ, कभी किसी का ना हुआ। इसके बावजूद दांव लगाने वाला हर व्यक्ति यही सोचकर दांव लगाता है कि उसकी ही जीत निश्चित है। इतिहास गवाह है कि जुआ ही व्यक्ति की परेशानी का कारण बनता है। महाभारत काल में पांडव जुए में सब कुछ हार गए थे। यहां तक कि युधिष्ठर ने तो पत्नी द्रौपदी को ही दांव में लगा दिया था। इसीलिए कहा गया कि अच्छाई से व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए और बुराई से सबक। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिर दीपावली आ रही है। हर शहर में लाखों करोड़ों रुपये आतिशबाजी पर फूंक दिए जाएंगे। साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होगा। इसे रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन समाज में जागरूकता लाकर कुछ कम जरूर किया जा सकता है। जितनी राशि को हम आतिशबाजी में फूंक देते हैं, उससे एक वक्त की रोटी खाने वाले कई घरों में दो वक्त का भोजन बन सकता है। कई शहरों की सड़कें चकाचक हो सकती हैं। इस फिजूलखर्ची को रोकने के लिए बच्चों को समझाना होगा और युवाओं को आगे आना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिर भी मैं यही कहूंगा कि पटाखे फूंकने के लिए हर व्यक्ति एक बजट फिक्स करता है। यह खर्च भी साल में एक बार ही होता है, लेकिन जुआ व शराब में होने वाले खर्च की कोई सीमा नहीं होती और न ही बजट फिक्स होता है। इससे जब कोई बर्बाद होना शुरू होता है, तो जल्द संभल नहीं पाता और वही हाल होता है, जो शर्मा जी का हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दृष्टिहीन थे शर्माजी। जो एक सरकारी संस्थान में अच्छे पद में कार्यरत थे। दृष्टिहीनता के बावजूद शर्माजी का कपड़े पहनने का अंदाज काफी गजब का था। उनकी पेंट व शर्ट ऐसी लगती, जैसे सीधे शो रूम से लेकर पहनी हो। पुराने कपड़े भी उनके नए की तरह चमकते थे। हालांकि घर में पत्नी सामान्य थी और देख सकती थी, लेकिन शर्माजी अपने कपड़ों पर खुद ही प्रेस करते। साथ ही जूतों को पालिश कर वह ऐसे चमकाते कि हमेशा नए दिखते। कई बार तो लोग उनसे पूछते थे कि वे जूते चमकाने के लिए क्या करते हैं। मुझे याद है। एक बार पूछने पर उन्होंने मुझे भी जूते चमकाने का अपना तरीका बताया, लेकिन मेरे हाथों से जूते उस तरह की चमक नहीं दे पाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बातचीत में शर्मा जी काफी शालिन थे। फिर भी उनमें दो अवगुण थे। वह इन अवगुण में घिरते चले जा रहे थे। ये अवगुण थे जुआ और शराब। सामान्य लोगों के साथ वह जब जुआ खेलते, तो ऐसे ताश का इस्तेमाल होता, जिसमें ब्रेल लिपी से भी नंबर लिखे हों। बेचारे शर्मा जी को क्या पता था कि दूसरे लोग आपस में मिल जाते और उन्हें जुए में हार का सामना करना पड़ता। हर बार जीत की उम्मीद में वह ज्यादा से ज्यादा रकम दांव में लगा देते। एक दीपावली में तो उन्होंने पूरा वेतन और बोनस की रकम ही दांव पर लगाई और हार गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुझे याद है कि एक बार किसी ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी कि एक भवन के पिछले हिस्से में जुआ चल रहा है। पुलिस आई तो लोगों में भगदड़ मच गई। शर्मा जी तो भाग नहीं पाए, लेकिन वह चालाकी से बच गए। वह छड़ी पकड़कर इधर उधर चलने लगे। पुलिस को उन्होंने बताया कि यहां कुछ लोगों की आवाज सुनने पर वह पहुंचे थे। वह रास्ता भटक गए हैं। तब पुलिस ने सपने में भी नहीं सोचा था कि शर्मा जी भी जुआ खेल रहे थे और वह माने हुए जुआरी हैं। पुलिस उस छापेमारी में करीब आठ दस लोगों को पकड़ कर ले गई थी, जिन्हें बाद में थाने से जमानत दे दी गई थी। ये किस्सा करीब 40 साल पुराना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बड़े बुजुर्गों ने शर्मा जी को समझाया, लेकिन शर्माजी को कोई फर्क नहीं पड़ता था। वह तो जुए के साथ ही शराब के भी आदि होते जा रहे थे। पत्नी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी। दो बेटे थे, वे भी काफी छोटे। लोग समझाते कि आपको कुछ हो गया तो पत्नी और बच्चों का क्या होगा। फिर एक दिन शर्माजी ने बिस्तर पकड़ा और सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए। इसके बाद वह दोबारा बिस्तर से नहीं उठ सके। शर्माजी के निधन के बाद आस-पड़ोस व संस्थान के लोगों को यही चिंता हुई कि उनकी पत्नी और बच्चों को क्या होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शर्माजी की पत्नी को मृतक आश्रित के नाते चतुर्थ श्रेणी में नौकरी मिल गई। जितना वेतन पहले शर्माजी को मिलता था, उससे आधा भी पत्नी को नहीं मिलता था, लेकिन उस राशि में बरकत जरूर थी। साथ ही शर्मा जी की मौत के बाद पेंशन की व्यवस्था भी हो गई। पत्नी ने बच्चों को पढ़ाया और दोनों बेटे आज उच्च पदों पर नौकरी कर रहे हैं। शादियां हो चुकी हैं और परिवार के साथ वे खुश हैं। मैं शर्माजी के बारे में जब भी सोचता तो यही ख्याल आता है कि यदि शर्माजी सरकारी नौकरी पर नहीं होते, तो तब उनकी पत्नी व बच्चों का क्या होता। क्या तब भी उनकी पत्नी बच्चों का समुचित लालन-पालन कर पाती। ऐसे में मेरा तो यही कहना है कि त्योहार इस तरह का मनाया जाए, जिससे ना ही घर के लोगों को परेशानी हो। ना ही समाज को परेशानी हो। ना ही इस धरती के पर्यावरण को नुकसान हो। हम जो भी कार्य करें, वह दूसरों को प्रेरणा देने वाला हो।
भानु बंगवाल

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page