अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल आठ सितंबर से
अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में वर्ष 2021-22 में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड राज्य की सिविल सर्विसेज टीमों के गठन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल आठ सितंबर से होगा।

ये चयन ट्रायल आठ सितंबर की सुबह दस बजे से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज रायपुर देहरादून में आयोजित किये जायेंगे। दे जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, रायपुर देहरादून में 11 सितंबर को प्रातः दस बजे से आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों को शासनादेशानुसार ड्यूटी पर माना जायेगा। इनका यात्रा भत्ता आदि का भुगतान संबंधित विभाग की ओर किया जायेगा। ये हैं नियम
जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में राज्य के शासकीय कार्मिक (पुलिस एवं सेना को छोड़कर) ही भाग लेने के पात्र होंगे। भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं में आटोनोमस बाडी जैसे परिषद/बोर्ड/नगर निगम/पंचायत/पुलिस विभाग के कर्मचारी भाग नहीं लेंगे। जनपद स्तरीय चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले शासकीय कर्मचारी/अधिकारी को अपने विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उत्तराखंड शासन की ओर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी को चयन ट्रायल से पूर्व सैनीटाईज करने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। प्रत्येक खिलाड़ी को अपने 72 घंटे से पूर्व की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव अथवा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।