देहरादून में 31 मार्च से शुरू होगी जिला क्रिकेट लीग, 42 टीमें करेंगी प्रतिभाग
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून (डीसीए) की ओर से 31 मार्च से 73वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 42 टीमें भाग ले रही हैं। लीग का पहला उद्घाटन मैच बुधवार की सुबह आठ बजे अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पुरकुल गुनियाल गाँव देहरादून के मैदान में किया जाएगा।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज पत्रकार वार्ता कर लीग की जानकारी दी। एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप सिंह मल्ल ने बताया कि लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड पुलिस के महानिदेश अशोक कुमार करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मिस ग्रांड इंटरनेशनल 2017 अनुकृति गुसाईं रावत और डीआइएमएस कॉलेज के एमडी तुषित रावत होंगे।
यहां होंगे मैच
उन्होंने बताया कि लीग के अन्य मैच अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड के अलावा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, तनुष क्रिकेट ग्राउंड, जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड, आयुष क्रिकेट ग्राउंड आदि में होंगे। रिजर्व वेन्यू के तौर पर दून स्ट्राइकर्स ग्राउंड, आर्यन छेत्री ग्राउंड एवं सोशल बलूनी क्रिकेट ग्राउंड की व्य्स्था की गयी है।
दो डिविजन में बांटी गई हैं टीमें
उन्होंने बताया कि उपरोक्त लीग मैचों में कुल 42 टीमों ने प्रवेश लिया है। इन्हें दो डिविजन में बाँटा गया है। जो कि A डिविजन और B डिविजनन हैं। इसमें लगभग 140 मैच होंगे। A डिविजन में 14 टीमें हैं। B डिविज़न में 28 टीमें हैं। प्रत्येक टीम को 6 लीग मैच खेलने को मिलेंगे। ताकि सभी अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर सकें। क्वार्टस फाइनल से दो दिन के मैच होंगे। सेमी फाइनल से तीन दिन के मैच होंगे। तथा फाइनल चार दिन का मैच होगा।
बीसीसीआइ के होंगे रेफरी
उन्होंने बताया कि इस बार की लीग में प्रत्येक मैच में मैच रेफरी बीसीसीआइ एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल QUALIFIED अंपायर एवं स्कोरर नियुक्त किये जाएंगे। लीग में भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी कोविड के दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा।
खिलाड़ियों को जारी होंगे पहचान पत्र
उन्होंने बताया कि क्लब / अकादमी के खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा चुका है। इन पंजीकृत खिलाड़ियों का सत्यापन करके उन्हें पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा। ताकि प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दिया जा सके। उनके प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन आगे होने वाली प्रतियोगिताओं इत्यादि में किया जा सके। प्रत्येक खिलाड़ी का डाटा भी तैयार किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसीएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, अश्वनी बहुगुणा, उपाध्यक्ष संजय कटियार, सह सचिव अनिल डोभाल, निदेशक राकेश सिंह, मैनेजर ऑपरेशन सुमित डोभाल, सागर बोरा, धनपाल खरोला, मैनेजर एड्मिनिस्ट्रेशन विपिन जोशी, सुमित नेगी, अभिषेक चौहान, शीतल सिंह, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।