जिला क्रिकेट लीगः चार मुकाबलों में देखने को मिले दो शतक, दून डिफेंस, बारू क्लब, बलूनी एकेडमी और ए3 स्पोर्ट्स जीते
देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जा रही जिला क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार को चार मुकाबले हुए। इनमें दून डिफेंस एकेडमी, बारू स्पोर्ट्स क्लब, बलूनी क्रिकेट एकेडमी और ए 3 स्पोर्ट्स क्लब ने जीते मुकाबले जीत लिए। देहरादून के अलग अलग मैदानों में ये मैच कराए गए।
आर्यन शर्मा के शतक से जीती दून डिफेंस
तनुष क्रिकेट एकेडमी में दून क्रिकेट डिफेंस और तनुष क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दून डिफेंस एकेडमी ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट खोकर 295 रन बनाए। इनमें आर्यन शर्मा ने 101, गौरव सिंह ने 76, फेत सिंह राणा ने 24 रन बनाए। तनुष के प्रमोद रावत ही सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, हरजीत ने 53 रन देकर एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तनुष एकेडमी नौ विकेट खोकर 256 रन ही बना पाई। ऐसे में दून डिफेंस एकेडमी ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया। तनुष की तरफ से तनुष गुसाई 67, अमित कुमार 66, हर्ष सिंह राणा ने 24 रन का योगदान दिया। वहीं, दून डिफेंस के गेंदबाजों में गौरव जोशी ने दस ओवर में 22 रन देकर तीन, आर्यन शर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो, प्रदीप चमोली ने दस ओवर में 64 रन देकर दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच आर्यन शर्मा रहे।
45 रन से बारू एकेडमी की जीत
जीएसआर क्रिकेट एकेडमी में खेले गए दूसरे मैच में जीएसआर क्रिकेट एकेडमी ने टास जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारू क्रिकेट एकेडमी ने 41.3 ओवर में दस विकेट खोकर 164 रन बनाए। दिगर सिंह नेगी ने 46, सावन लखेड़ा ने 26, अमित रावत ने 19 रनों का योगदान दिया। जीएसआर के शिवम मानी ने 9.3 ओवर में 22 रन देकर चार, तेजेंद्र सिंह ने दस ओवर में 45 रन देकर तीन और अग्रिम तिवारी ने छह ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए।
164 रन के जवाब में जीएसआर 31.3 ओवर में 119 रन पर सिमट गई और बारू स्पोर्ट्स क्लब ने ये मैच 45 रन से जीत लिया। जीएसआर के अखिल सिंह रावत ने 51, अनमोल शाह और कार्तिक भट्ट ने 14-14 रनों का योगदान दिया। बारू के अमित रावत ने छह ओवर में 27 रन देकर तीन, दिगर सिंह नेगी ने चार ओवर में 12 रन देकर दो, कुशाग्र बहुगुणा ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच दिगर सिंह नेगी रहे।
बलूनी ने राव को हराया
आयुष क्रिकेट मैदान में खेला गया तीसरा मैच राव स्पोर्टिंग क्लब और बलूनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। बलूनी एकेडमी ने टास जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। राव पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 173 रन पर आल आउट हो गई। दीपांकर रमोला ने 58, राहुल सेठी ने 38, अभिषेक नेगी ने 22 रन बनाए। बलूनी के सबसे सफल गेंदबाज अमित नेगी रहे। उन्होंने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिए। सक्षम सेमवाल ने छह ओवर में 23 रन देकर दो, बंशज चौहान ने दो ओवर में पांच ओवर में एक विकेट लिया।
173 रन के जवाब में बलूनी एकेडमी ने पांच विकेट खोकर 44.2 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यानी पांच विकेट से जीत दर्ज की। प्रथम शर्मा ने 45, वंशज चौहान ने 39, अभिमन्यु सहानी ने 38 रन बनाए। राव की ओर से अभिषेक रोशन ने नौ ओवर में 25 रन देकर दो, भानु प्रताप सिंह ने 5.2 ओवर में 24 रन देकर दो, रिषभ बुटोला ने नौ ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच वंशज चौहान रहे।
मुकेश गुप्ता के शतक से जीती ए-3
आयुष क्रिकेट एकेडमी मैदान में चौथा मैच ए 3 स्पोर्ट्स और दून स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टास जीतकर दून स्टार ने बल्लेबाजी ली। निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर दून स्टार ने 230 रन बनाए। अग्रिम ने 54, शुभम बौठियाल ने 44, शाश्वत डंगवाल ने 43 रन बनाए। वहीं, ए 3 के गेंदबाज पारितोष आर्य ने 38 रन देकर तीन, सचिन कुमार व मेहताब अहमद ने एक एक विकेट लिए।
जवाब में ए 3 स्पोर्ट्स ने छह विकेट खोकर 48.2 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से मैच जीत लिया। ए-3 के मुकेश राजनाथ गुप्ता ने 109 रन बनाए। सूरज गौड ने 29, शिवम बलूनी ने 28 रन बनाए। दून एकेडमी के विलास जोशी, नवनीत जोशी और रियांस रावत एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। मैन आफ द मैच मुकेश गुप्ता रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत सुन्दर आयोजन