जिला क्रिकेट लीगः सोनाक्षी स्पोर्ट्स एवं द्रोणा स्पोर्ट्स क्लब दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी और दून लायंस स्पोर्टिंग क्लब ने जीते मुकाबले

73 वीं जिला क्रिकेट लीग में सोनाक्षी स्पोर्ट्स ने खालसा क्रिकेट क्लब को, द्रोणा स्पोर्ट्स क्लब ने नमन क्रिकेट क्लब को, दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी ने दून माइटी स्पोर्ट्स एकेडमी को, दून लायंस स्पोर्टिंग क्लब ने वैली क्रिकेट एकेडमी को हरा कर पूरे अंक प्राप्त किए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर के आयोजित की जा रही लीग के तहत आज शुक्रवार दो अप्रैल को भी चार मैच खेले गए। आज चार मैच के दौरान एक शतक लगा।
सोनाक्षी क्लब की बड़ी जीत
आयुष क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गये मैच में सोनाक्षी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 304 रन बनाए। इसमें मैन ऑफ़ द मैच बने अज़हर अंसारी ने शानदार शतक ठोकते हुए 131 रन, विपिन कश्यप ने 90 रन और अभिनव बिष्ट ने 33 रन की पारी खेली। खालसा क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष ने 2, गौरव और आयुष ने एक-एक विकेट लिए। जबाब में खालसा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 80 रन पर सिमट कर 224 रन से हार गई। इस टीम से आयुष ने 33 एवं विशिष्ट रावत ने 13, आशीष डबराल ने 11 रन बनाए। सौनाभी की और से खुश सैनी एवं दिनेश ने 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ दा मैच का अज़हर अंसारी चुने गए।
लो स्कोरिंग मैच में द्रोणा क्लब जीता
आयुष क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गये दूसरे मैच में नमन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बालेबाजी करते हुए पूरे विकेट गवां कर 78 रन बनाए। इसमें रमनदीप सिंह ने 35 एवं सुमेन्द्र कुमार ने 9 रन, सूरज चौधरी ने पांच रन की पारी खेली। द्रोणा की ओर से नवीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ दा मैच चुना गया। जबाब में द्रोणा स्पोर्ट्स क्लब ने जीत के लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। सार्थक गौतम ने 29 तथा अमन सेमवाल ने 24, हरीश कार्की ने नौ रन बनाए। नमन एकेडमी की ओर से अतिश उनियाल ने 2, दिलबाग सिंह ने एक विकेट लेने में सफलता पाई।
दीप बौंठियाल एकेडमी की 106 रन से जीत
तीसरा मैच दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी और दून माइटी स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप बौंठियाल एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए। दीपचंद बौंठियाल ने 85, इक्षांशु पांडे ने 41 व रिषभ ने 29 रन का योगदान दिया। दून माइटी की ओर से निखिल कुमार व मुकेश रावत ने दो-दो, समृद्ध रावत ने एक विकेट लिया। जवाब में माइटी एकेडमी 37.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। मुकेश रावत ने 32, राहुल शर्मा ने 31, आशुतोष सेमवाल ने 24 रन का योगदान दिया। दीप बौंठियाल की ओर से सुंदरम यादव और दीपचंद बौंठियाल ने तीन-तीन, संजय नेगी ने दो विकेट लिए। बौंठियाल क्लब ने 106 रन से जीत हासिल की। मैन आफ द मैच दीपचंद बौंठियाल रहे।
दून लॉयंस 133 रन से जीता
चौथा मैच दून लॉयंस स्पोर्टिंग क्लब और वैली क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून लॉयंस ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 321 रन बनाए। शोएब खान ने 82, प्रिंस ने 78, विनय पांडे ने 38 रनों का योगदान दिया। वैली एकेडमी की ओर से शुभम ने चार, दीवाकर धीमान और विपिन सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में वैली एकेडमी 44 ओवर में 188 रन पर सिमट गई और बौंठियाल क्लब ने 133 रन से जीत दर्ज की। शुभम शर्मा ने 39, हरजोत सिंह ने 38, शुभम सिंह ने 30 रन बनाए। वहीं, वैली एकेडमी की ओर से साहिल मगो ने चार, हर्षित सेठी ने तीन, नबील खान ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच शोएब खान रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।