जिला क्रिकेट लीगः दून, शिवा, ईगल और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने मुकाबले, विजय सिंह का शानदार प्रदर्शन
जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित 73 वीं जिला क्रिकेट लीग में आज शनिवार को चार मुकाबले हुए। इनमें दून क्रिकेट एकेडी, शिवा क्रिकेट एकेडमी ऋषिकेश, ईगल क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने अपने अपने मैच जीत लिए। चारों मैच में आज भी एकमात्र एक शतक लगा। ये शतक हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के विजय सिंह के बल्ले से आया। उन्होंने पांच विकेट भी लिए। उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया।
शिवा एकेडमी पांच विकेटे से जीती
देहरादून के अलग अलग मैदानों में आयोजित की गई प्रतियोगिता में पहले मैच में शिवा क्रिकेट एकेडमी ऋषिकेश ने यूनिटी क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया। आयुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित मैच में टास जीतकर उन्नति क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। यह टीम 46.2 ओवर में 182 रन बनाकर आल आउट हो गई। सउद राजा ने 30, आनंद सिंह बिष्ट ने 27, सार्थक पंत ने 27 रन का योगदान किया। वहीं, शिवा की ओर से मोहम्मद फरहान ने सात ओवर में 18 रन देकर चार, दिव्यांशु उनियाल ने 22 रन देकर दो, अमर कुमार ने 25 रन देकर एक विकेट लिया।
182 रन के जवाब में बल्लेबाजी को उतरी शिवा क्रिकेट एकेडमी ने 34.3 ओवर में ही पांच विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवा की ओर से पूर्वांश ध्रुव ने 103 गेंद में 93 रन बनाए। संदीप पाल ने 37, आकाश सिंह बिष्ट ने 30 रन का योगदान दिया। उन्नति क्लब की ओर से अखिल सिंह रावत ने छह ओवर में 28 रन देकर दो विकेट, उत्कर्ष सिंह रावत दो विकेट, प्रज्जवल रावत ने एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच शिवा के पूर्वांश ध्रुव को दिया गया।
दून क्रिकेट एकेडमी की दो विकेट से जीत
आयुष क्रिकेट मैदान में ममस क्रिकेट एकेडमी और दून क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए मैच में टास जीतकर दून एकेडमी ने फील्डिंग चुनी। ममस क्रिकेट एकेडमी ने 47.3 ओवर में 194 रन बनाए और पूरी टीम सिमट गई। रवि शर्मा ने 51, शाबद कालरा ने 47, आकाश कुमार ने 34 रन बनाए। दून एकेडमी की ओर से सफल गेंदबाज अभिषेन पनवार रहे। उन्होंने चार विकेट झटके। नीरज तोपाल ने तीन, एनी बसंत क्षेत्री ने एक विकेट लिया।
194 रन के जवाब में दून क्रिकेट एकेडमी ने 43.1 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया और ये टीम दो विकेट से जीत गई। बल्लेबाजी में एनी बसंत क्षेत्र ने 94, शुभम खन्ना ने 20, रोहित पटवाल ने 19 रन का योगदान दिया। ममस की ओर से रवि शर्मा ने तीन, समृद्ध गुसाईं ने दो, हिमांशु ने दो विकेट लिए।
ईगल ने गेलेंट को 164 रन से हराया
जीएसआर मैदान में आयोजित हुए मैच में ईगल क्रिकेट एकेडमी ने गेलेंट क्रिकेट क्लब से टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ईगल ने 43.1 ओवर में सारे विकेट खोकर 245 रन बनाए। सिद्धार्थ बिष्ट ने 62, भुवनेश मियां ने 49, शुभम नैथानी ने 47 रन का योगदान दिया। गेलेंट की ओर से राम किशोर पसवान ने तीन, आकाश वर्मा ने तीन, प्रशांत बहुगुणा ने दो विकेट लिए।
गेलेंट क्रिकेट क्लब सोसाइटी की 21.5 ओवर में 81 रन पर सिमट गई और 164 रन से हारी। इस टीम की ओर से आशीष नेगी 15, प्रशांत बहुगुणा 14, नरेंद्र सिंह ने नौ रन का योगदान दिया। वहीं, ईगल की ओर से सिद्धार्थ बिष्ट ने तीन, अंकित गैरोला और आयुष बहुगुणा ने एक- एक विकेट लिया। मैन आफ द मैच सिद्धार्थ बिष्ट को दिया गया।
विजय सिंह ने बैटिंग और बालिंग में दिखाया जलवा
चौथा मैच तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में हुआ। इसमें हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने टास जीतकर फिल्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 50 ओवर में 201 रन बनाए। मो. आसिफ ने 59, आशीष कुमार 41, रितिक रावत ने 30 रन बनाए। हिमालयन की ओर से विजय सिंह ने 9.1 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। एमडी अफरीदी और रनजीत सिंह मान ने एक-एक विकेट लिया।
201 रन के जवाब में हिमालयन एकेडमी ने 16 ओवर में ही एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ये टीम नौ विकेट से जीती। विजय सिंह ने 58 बाल में 115 रन बनाए। अंकुर कुमार 79 रन का योगदान दिया। मैन आफ द मैच विजय सिंह को दिया गया। महाकाल की ओर से आदित्य रावत ने एक विकेट ली।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।