यहां कोरोना का टीका लगाने वालों को खिलाए गए फल, पिलाया गया जूस
अमूमन रक्तदान करने वालों को सामाजिक संस्थाएं फल व जूस पिलाती हैं, लेकिन यहां देहरादून के एक केंद्र में कोरोना का टीका लगाने वालों को भी फल और जूस वितरित किए गए।
अमूमन रक्तदान करने वालों को सामाजिक संस्थाएं फल व जूस पिलाती हैं, लेकिन यहां देहरादून के एक केंद्र में कोरोना का टीका लगाने वालों को भी फल और जूस वितरित किए गए। दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान उत्तराखंड की ओर से देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में शिविर लगाकर ऐसा किया गया। कैंट हास्पिटल, गढ़ी कैंट देहरादून में वैक्सीन के इच्छुक 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकारण के दौरान संस्था सदस्यों ने टीके के बाद लोगों को पेयजल, फल व जूस वितरित किया। इस कार्य के लिए बाकायदा कैंप लगाया गया। इस मौके पर राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। कहा कि हमने विश्व को परिवार माना है। हम केवल अपने लिए नहीं, जियो और जीने दो के सिद्धांत को लेकर दुनिया के अनेक देशों को वैक्सीन देकर कोरोना से बचाने का काम कर रहे हैं।
प्रतिष्ठान की ओर से सांसद व व छावनी परिषद के सीईओ का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रोशन लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बताया। प्रदेश प्रभारी योगेश अग्रवाल ने कहा संस्था का उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक उसको विकास की धारा से जोड़ना है। तनु जैन मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंट देहरादून ने भी प्रतिष्ठान के पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित शिविर की सराहना की। इस अवसर पर महामंत्री विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी, कर्मठ ग्रुप से गौरव खंडेलवाल, राजेश पंत, मीनाक्षी, गुप्ता, शोभित अग्रवाल, उमेश गुप्ता, सरदार तनवीर सिंह, सविता अग्रवाल, मेघा भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष राजिंदर कौर, कवींद्र आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।