ग्राफिक एरा में भविष्य के बदलावों और चुनौतियों पर चर्चा, डॉ. संजीव चौपड़ा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
देहरादून में ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पूर्व निदेशक डा. संजीव चोपड़ा ने भविष्य में देश में होने वाले बदलावों और चुनौतियों पर चर्चा की। शिक्षा मंत्रालय की पहल पर अमृतकाल विकसित विमर्श भारत एट 2047 के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश की तरक्की विभिन्न मापदण्डों जैसे कि ताकतवर सैन्यबल, अर्थव्यवस्था, संसाधनों आदि पर निर्भर करती है। इसमें हर उस व्यक्ति का सहयोग होता है जो विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। डा. चोपड़ा ने कहा कि मजबूत न्यायतंत्र, स्वतंत्र मीडिया, निर्वाचन आयोग आदि देश को अन्य राष्ट्रों के मुकाबले एक अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए भविष्य में शहरीकरण, माइग्रेशन और वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला, डीन लाइफ साइंसेज डा. प्रीति कृष्णा और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैनेजमेण्ट विभाग के एचओडी डा. सचिन घई भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए भविष्य में शहरीकरण, माइग्रेशन और वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।