उत्तराखंड में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में सात दुकानें बहीं, आज भी देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में यलो अलर्ट
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/08/rain-4.png)
उत्तरकाशी में कई दुकानें बही
उत्तरकाशी के पुरोला में बुधवार को रात भर भारी वर्षा से नदी नाले उफान पर आ गए। कुमोला खड्ड के उफान पर आने से सात दुकानें बह गई हैं। रात से ही क्षेत्र में बिजली नहीं है। भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। यहां पीएनबी बैंक का एटीएम भी बह गया है। नगर पंचायत पुरोल की निर्माणधीन पार्किंग मार्ग समेत जल संस्थान मार्ग की दीवार ध्वस्त हो गई है। लोनिवि आवासीय भवनों के पास पैदल मार्ग की दीवार टूटने सहित नगर क्षेत्र में जगह जगह नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुरोला क्षेत्रा में अतिवृष्टि के कारण गुरुवार तड़के तीन बजे कुमोला खड्ड में जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण वार्ड नं0-5 कुमोला रोड पुरोला में चार भवन स्वामियों की सात दुकानें बह गयी हैं। यहां कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं इन सात दुकानों में एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम, दो ज्वेलर्स की दुकानें, एक खाने का होटल, एक ग्लोबल कम्प्यूटर की दुकान, एक टेलर की दुकान व एक अन्य दुकान बही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के बाद धूप खिल गई। आसमान में बादल भी हैं। ऐसे में आज देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में भारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून एवं टिहरी जिले में अनेक स्थानों पर, शेष पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
12 और 13 अगस्त को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर और मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, इन दो दिन के लिए बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है। 14 और 14 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन तीनों दिन पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम आज गुरुवार यानि कि 11 अगस्त को देहरादून के तापमान की बात करें तो सुबह साढ़े 11 बजे तक देहरादून में तापमान 27 डिग्री के करीब था। इससे अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। कल 12 अगस्त को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 13 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री से लेकर 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 25 डिग्री तक रहने की संभावना है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।