उत्तराखंड में आफत की बारिश, काठबंगला बस्ती में आवास ढहा, मलबे में दबने से दो महिलाएं और एक नवजात की मौत
काठबंगला में राहत एवं बचाव दल मौके पर है। जिलाधिकारी सोनिका घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जिले के विभिन्न स्थानों पर जायजा ले रही हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू हो चुका है। सूचना मिली कि मलबे में संगीता (22 वर्ष) पत्नी दिनेश लक्ष्मी (28 वर्ष) दिनेश की बहन और दिनेश का 8 दिन का बच्चा दबा गया। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
सोमवार 29 अगस्त की सुबह देहरादून सहित आसपास के जिलों में रविवार से ही रुक रुक कर जोरदार बारिश हो रही है। आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उधमसिंह नगर जिले में अनेक स्थानों और शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिले में अनेक स्थानों पर आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार पड़ने का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सौंग नदी उफान पर, विधायक काऊ और डीएम ने किया पुल का निरीक्षण
देहरादून में सौंग नदी उफान पर है। रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ और जिलाधिकारी सोनिका ने सौड़ा सरोली पुल का निरीक्षण किया। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से इस पुल का एक हिस्सा टूट गया था। इसे ठीक कर दिया गया है। आज नदी उफान पर आने से जिलाधिकारी इस पुल की स्थिति का जायजा लेने पहुंची। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
इसके बाद भी 30 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। ऐसे में एक सितंबर तक पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं तेज गर्जन के साथ बौछार, आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।