उत्तराखंड में आफत की बारिश, जोशीमठ में फंसे हैं 400 यात्री, नैनीताल में भूस्खलन की रोंगटे खड़े करने वाली वीडियो देखें
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्र में भारी बारिश से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नदी और नाले उफान पर हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आज 20 अगस्त और कल 21 अगस्त का ओरेंज अलर्ट है। इसके बाद अगले तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
देखें वीडियो
नैनीताल जिले में ज्योलीकोट-भवाली हाईवे पर स्थित वीरभट्टी पुल एक बार फिर खतरे की जद में आ गया है। गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पुल के आखिरी छोर पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर जाने के कारण आवागमन रोक दिया गया है। भूस्खलन के समय लोग पुल से आ जा रहे थे, लेकिन किसी हादसे की सूचना नहीं। पुल के इस पार खड़े लोगों ने आवाज लगाकर राहगीरों को इशारा करके रोक दिया। इससे सड़क बंद हो गई।
गुरुवार से ही राजधानी दून समेत कई इलाकों में बारिश जारी है। वहीं, चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी हाईवे तमक के पास लगातार भूस्खलन से बंद है। यहां छह दिन से 400 यात्री फंसे हुए हैं। गुरुवार को इन यात्रियों को निकालने के लिए देहरादून से हेलीकाप्टर रवाना किया गया, लेकिन मौसम बिगड़ने के चलते हेलीकाप्टर को आधे रास्ते से लौटना पड़ा। उधर, भूस्खलन जोन के मुहाने पर दरारें आने से सड़क की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है। हालांकि, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान लोगों को सुरक्षित पैदल निकालने के लिए रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। देर रात से मंडल के सभी जिलों में झमाझम बारिश जारी है। बागेश्वर में भारी बारिश के कारण सरयू का जलस्तर बढ़ गया है। नैनीताल, हल्द्वानी, चंपावत में भी तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण पर्वतीय जिलों में आवागमन खतरनाक हो गया है। लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है।
उत्तराखंड में मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक कल 21 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दिन भी ओरेंज अलर्ट है। इसके बाद तीन दिन का यलो अलर्ट है। 22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। 23 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 24 अगस्त को भी राज्य कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।