उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, संतला देवी में बादल फटा, सड़कें जलमग्न, घरों में पानी, बत्ती गुल, जानिए मौसम का हाल
उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। खासकर पहाड़ों में भूस्खलन के कारण दिक्कतें बढ़ गई हैं। देहरादून के संतला देवी मंदिर के पास बादल फटने की सूचना है। कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। ऐसे इलाकों में लोग पूरी रात भर घरों से बारिश का पानी निकालने में जुटे रहे। कुमाऊं में बारिश के कारण दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि, पहाड़ी दरकने से टनकपुर-चंपावत हाईवे बंद हो गया। इसके अलावा भी प्रदेशभर में करीब दो दर्जन सड़कें मलबा आने से बार-बार अवरुद्ध हो रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी आफत कम होने की संभावना कम है। 28 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
देहरादून में मंगलवार की रात आसमान से आफत बरसी। संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी अतिवृष्टि हुई। करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफना गए और कई पुस्ते बह गए। घरों में पानी घुसने के साथ ही कई जगह पेड़ और विद्युत पोल गिरने की भी सूचना है। देहरादून में श्रीदेवसुमन नगर वार्ड में छोटी बिंदाल उफान पर आने से पुश्ता टूट गया। ऐसे में लोगों के घरों में पानी घुस गया।
देर रात बादल फटने और अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। हालांकि, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्र का जायजा भी लिया। इस दौरान चौराहे और सड़कें भी जलमग्न हो गए। ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दुपहिया वाहन बहने की सूचना है। गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश के कारण लोग परेशान रहे। संतला देवी क्षेत्र के आसपास के गांव में लोग रातभर सो नहीं पाए और सामान समेत खुद सुरक्षित स्थान पर चले गए।
देहरादून में सहस्रधारा रोड आइटी पार्क के पास नदी में तब्दील हो गई। यहां दुपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। इसके अलावा करनपुर, रायपुर, सर्वे चौक, डालनवाला समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। देर रात कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। कुछ इलाकों में विद्युत पोल और पेड़ क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। शहर के कई इलाकों में पांच से छह घंटे तक बिजली भी गुल रही।
देहरादून में कुछ इलाकों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए। रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं। मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून में नदी-नाले उफान पर आने के साथ राजपुर, हाथीबड़कला, साला वाला, विजय कालोनी, चावला चौक, सीमेंट रोड, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, डांडा खुदानेवाला, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया। लोग रातभर घर से पानी बाहर निकालते रहे और अपना सामान बचाने में लगे रहे। इस दौरान कई घरों में समान खराब हो गया। बुधवार की सुबह बारिश थमने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की और घरों का समान बचाने की जुगत में जुटे रहे।
बारिश ने खोली आपदा प्रबंधन की पोल
देहरादून में कुछ घंटों की बारिश ने आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी। कंडोली क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार, इंदर विहार, राजीव नगर आदि इलाको में सड़कें नदी में तब्दील हो गई और कई घरों में पानी भर गया। आपदा प्रबंधन सिर्फ मजाक बनकर रह गया। लोगों का कहना है कि घरों में पानी घुसने पर जब कंट्रोल रूम में फोन किया तो किसी ने उठाया तक नहीं। घरो में पानी घुसने का मुख्य कारण नगर निगम की ओर से समय से नालियों की सफाई ना होना है। साथ ही लोनिवि की ओर से बनाई गई सड़कें अब मकानों के फर्श के लेवल से ऊंची हो गई हैं। गलियों के मुहाने में नाली को सीमेंट के भारी स्लैब से ढक दिया गया। इससे नीचे कचरा फंस जाता है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक आज सुबह सड़कों का सारा पानी उनसे जुड़ी गलियों में वापस आ गया, जो घरो में घुस गया। कॉलोनी की आंतरिक सड़को को तो ठीक बना दिया गया, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था ठीक से नही की गई है।
देहरादून के डीएम ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बांटी राहत सामग्री
गतरात्रि में जनपद के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसने, पुस्ते टूटने, खाद्य एवं अन्य सामग्री खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर आज जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने अधोईवाला, केवल बिहार, आईटीपार्क, सन्तला देवी, खाबड़वाला, गल्जवाड़ी तथा चुक्खुवाला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आपदा से प्रभावित लोगों को अहैतुक सहायता के साथ ही खाद्य सामग्री किट भी वितरित की। इस दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने केवल बिहार व अधोइवाला क्षेत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय भ्रमण किया तथा क्षेत्र के लोगों को फौरी राहत पहुंचाए जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर तथा तहसीलदार सदर को दिए। इसके उपरान्त जल भराव की समस्या से प्रभावित आईटीपार्क का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 26 और 27 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंवावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 28 अगस्त को भी नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बारिश बौछार के साथ होने की चेतावनी दी गई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।