उत्तराखंड में आफत की बारिश, 129 सड़कें ध्वस्त, मसूरी मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद, अब तक कुल 23 मौत, पूरी डिटेल में पहली बार पढ़ें मौसम समाचार
उत्तराखंड में मानसून की शुरुआती बारिश ही बड़ी आपदा लेकर आई। हर दिन राज्य के जिलो में बारिश हो रही है। साथ ही पर्वतीय जिलों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। शुक्रवार 19 जुलाई की रात तक राज्य भर में कुल 129 सड़कें बंद थीं। हालांकि, सड़कें खोलने के काम निरंतर चल रहा है, वहीं इसके साथ ही दूसरे स्थानों पर फिर से भूस्खलन के चलते सड़कें बंद हो रही हैं। हमने हैडिंग में लिखा है कि पूरी डिटेल पहली बार में मौसम समाचार लिखा है। इसका मतलब आज के समाचार से है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपदा से अब तक कुल 23 मौत
उत्तराखंड में आपदा के चलते 15 जून से लेकर 19 जुलाई तक कुल 23 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं, 11 लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति लापता है। 37 बड़े मवेशी और 110 छोटे मवेशी की मौत हो चुकी है। इस अवधि के दौरान पूरी तरह से ध्वस्त घरों की संख्या सात है। ज्यादा क्षतिग्रस्त घर 48 और आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 448 है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद
24 जुलाई तक मसूरी-देहरादून मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद किया गया है। एसपी यातायात की ओर से जारी आदेशों के अनुसार गलोगी धार में सड़क धंसने के कारण भारी वाहनों का संचालन बंद किया गया है। वहीं, पिक्चर पैलेस से लंढौर जाने वाले अपर माल रोड मुख्य मार्ग एमडीडीए पार्किंग के समीप गुरुवार मध्यरात्रि से शुक्रवार सुबह तक लगातार हुई मूसलधार बारिश से भूधंसाव हो गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खतरे की संभावना को देखते हुए मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गयी है। वाहनों को घंटाघर से सिविल मार्ग व जैन धर्मशाला से नगर पालिका मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। शुक्रवार की रात भारी बारिश के चलते माल रोड पर स्थित कोतवाली का पुश्ता ढह गया है। हालांकि, रात को ही मलबा हटवा दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नदी नाले उफान पर
हर दिन भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। शनिवार को गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के कारण नदियों ने विकराल रूप ले लिया। अलकनंदा व मंदाकिनी नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है। दोनों नदियां उफान पर हैं। नदी किनारे रहने वालों लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
शुक्रवार को राजधानी देहरादून में सुबह से लेकर देर रात तक रुक रुक कर जबरदस्त बारिश होती रही। शनिवार 20 जुलाई की सुबह से ही बारिश थमी हुई है। साथ ही आसमान में धूप और छांव का खेल चल रहा है। ऐसी स्थिति राज्य के अन्य जिलों में भी बनी हुई है। हालांकि, उमस कुछ कम हुई है, लेकिन फिर भी परेशान करने वाली है। बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई कमी नहीं हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक राज्य के अभी जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अगले दो दिन भी यानि कि 26 जुलाई तक भी इसी तरह का मौसम रहने वाला है। इस दौरान राज्यभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
येलो, ओरेंज और रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 20 जुलाई के लिए राज्यभर के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 21 और 22 जुलाई के लिए चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिन पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के लिए ओरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 और 24 जुलाई को प्रदेश भर के लिए येलो अलर्ट है। इस दौरान नदी नालों का प्रवाह बढ़ने, पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की संभावना रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
येलो, ओरेंज और रेड अलर्ट में संभावित खतरे
येलो अलर्ट के दौरान कहीं कहीं भारी बारिश, कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने की संभावना है। ओरेंज अलर्ट के दौरान कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने की संभावना रहती है। वहीं, रेड अलर्ट के दौरान कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने और सचेत रहने की सलाह भी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
देहरादून में बारिश के बावजूद गर्मी और उमस सता रही है। शनिवार 20 जुलाई की दोपहर करीब सवा 12 बजे देहरादून का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। 21 से 27 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 31, 28, 29, 30, 31, 31, 30 डिग्री रहने की संभावना है। इसी तरह न्यूनतम तापमान हर दिन 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। आज देहरादून में बारिश के आसार कम हैं। यदि बारिश हुई तो कुछ इलाकों में ही होगी। कल 21 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक देहरादून के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है। वैसे ये अनुमान परिवर्तनीय है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।