चमोली में जान गंवाने वाले पुलिस उप निरीक्षक की पत्नी को पुलिस महानिदेशक ने सौंपा 50 लाख का चेक
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की उपस्थिति में पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड सच्चिदानन्द दुबे ने चमोली में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए उपनिरीक्षक प्रदीप रावत की पत्नी नीलम रावत को रक्षक प्लस योजना के 50 लाख का चेक दिया। उन्हें ये चेक पंजाब नेशनल बैंक में वेतन खाता संचलित किये जाने पर पुलिस सैलरी पैकज योजना के अन्तर्गत दिया गया। पुलिस सैलरी पैकज योजना योजना के अन्तर्गत अब तक कुल 36 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की गयी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में वर्ष 2019 में उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़े कल्याणकारी कदम उठाए गए। इसके तहत उत्तराखंड पुलिस तथा पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए समझौता (एमओयू) किया गया था। इसके अन्तर्गत जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन पंजाब नेशनल बैंक में आहरित हो रहा है, उनको रक्षक प्लस योजना के अन्तर्गत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा था। वर्ष 2021 में एमओयू का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर को बढ़ाकर 50 लाख रूपये कर दिया गया। इसी योजना के तहत आज दिवंगत एसआई की पत्नी को बीमा राशि का चेक दिया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।