एक ब्लैक होल है डिजिटल स्पेस, इसका कोई अंत नहींः श्रुति

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मीडिया क्षेत्र के विशेषज्ञों ने कहा कि खुद को निष्क्रिय दर्शन मत समझिए, सक्रिय उत्पादक बनिए। मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीबीसी की डिजिटल पत्रकार श्रुति कौल ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग की असीमित संभावनाओं से रूबरू कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा की डिजिटल स्पेस एक ब्लैक होल है जिसका कोई अंत नहीं है साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि नवाचार और अवसरों की प्रयोगशाला है। इससे पहले पंथ फाउंडेशन के संस्थापक और पत्रकार उस्मान मेहंदी ने कहा कि मीडिया अब केवल पत्रकारिता तक सीमित नहीं है बल्कि यह समझ में सकारात्मक बदलाव और विकास की नई राह बनाने का सशक्त जरिया बन चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर डिपार्टमेंट की हेड डा. ताहा सिद्दीकी, डा. हिमानी बिंजोला, डा. आकृति ढौंढियाल बडोला, संदीप भट्ट समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।