महाराष्ट्र में पक रही है अलग खिचड़ी, एकनाथ शिंदे पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा, बीजेपी में वेट एंड वाच की स्थिति
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने और सरकार के गठन की औपचारिकताएं शुरू होनी हैं।

शिवसेना के बागी विधायक गोवा में हैं। एकनाथ शिंदे साथी विधायकों से मुलाकात आज बैठक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि वे गवर्नर से भी मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की ओर से फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया जाएगा। सुबह 10 बजे एकनाथ शिंदे अपने बागी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उस बैठक के बाद शिंदे राज्यपाल से आज या कल मिल सकते हैं। इस दौरान वह सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। उसके बाद ही सरकार बनने का रास्ता साफ होगा। अगली तीन दिन में सरकार बनाने का दावा पेश कर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल बीजेपी वेट एंड वाच की स्थिति में है और अपने पत्ते नहीं खोल रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।