महाराष्ट्र में पक रही है अलग खिचड़ी, एकनाथ शिंदे पेश कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा, बीजेपी में वेट एंड वाच की स्थिति
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने और सरकार के गठन की औपचारिकताएं शुरू होनी हैं।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद अब राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने और सरकार के गठन की औपचारिकताएं शुरू होनी हैं। कल सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल के आदेश पर दखल देने से मना कर दिया था। इसके बाद रात ही फेसबुक लाइव के दौरान उद्धव ठाकरे ने भावुक संबोधन के दौरान सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही विधान परिषद सदस्य का पद छोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद देर रात उन्होंने राजभवन पहुंचकर अपना त्यागपत्र दिया। फिलहाल इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अगली सरकार के गठन तक उद्धव ठाकरे को सीएम पद पर बने रहने को कहा है।शिवसेना के बागी विधायक गोवा में हैं। एकनाथ शिंदे साथी विधायकों से मुलाकात आज बैठक कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि वे गवर्नर से भी मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की ओर से फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया जाएगा। सुबह 10 बजे एकनाथ शिंदे अपने बागी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उस बैठक के बाद शिंदे राज्यपाल से आज या कल मिल सकते हैं। इस दौरान वह सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। उसके बाद ही सरकार बनने का रास्ता साफ होगा। अगली तीन दिन में सरकार बनाने का दावा पेश कर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल बीजेपी वेट एंड वाच की स्थिति में है और अपने पत्ते नहीं खोल रही है।




