चुनावों में नहीं की परवाह, अब भारत जोड़ो यात्रा पर आई याद, स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल को चिट्ठी लिख कहा- यात्रा से टूट रहा नियम
हाल ही में हुए कई राज्यों में चुनाव तक तो केंद्र सरकार को कोरोना की याद नहीं आई। अब जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुट रही है तो केंद्र सरकार को कोरोना प्रोटोकाल की याद आ गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना के प्रोटोकॉल टूट रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। पत्र में कहा गया है कि दुनियाभर में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। पत्र में कहा गया है कि यात्रा में सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोग ही हिस्सा लें और मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग किया जाए। साथ ही यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए। अगर यब करना संभव न हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित किया जाए.(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने पहले जो दावे किए थे, वह अब ध्वस्त हो चुके हैं। आरोग्य सेतु एप तो आठ दिसंबर से अपडेट तक नहीं किया गया है। नेता से लेकर जनता तक ने मास्क लगाना बंद कर दिया है। हाल ही में हुए चुनावों में सत्ता पक्ष यो हा विपक्ष। सबकी रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी। ना तो पीएम ही मास्क में नजर आए और ना ही विपक्ष का कोई नेता। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें लोगों की इतनी भीड़ एकत्र हो रही है कि फोटो और वीडियो को देखकर भी विश्वास नहीं होता। ऐसे में बीजेपी भी यात्रा को लेकर लगातार हमले कर रही है। अब कोरोना की आड़ में सरकार को यात्रा पर सवाल उठाने का मौका मिल गया है। हालांकि, सत्ता पक्ष के नेताओं के कार्यक्रमों में भी कोरोना प्रोटोकाल को लेकर कोई संजीदा नहीं है। उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है। यहां भी स्वास्थ्य महकमे ने 14 दिसंबर के बाद से कोरोना की रिपोर्ट मीडिया को देनी बंद कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंची है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख उदय भान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का राज्य में स्वागत कियाथ। यह यात्रा 23 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से गुज़रेगी। हरियाणा के नूंह जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है, यह हज़ारों साल से चली आ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। एक विचारधारा चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि दूसरी अन्य लोगों, किसानों और मज़दूरों की आवाज़ उठाती है। इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की एक भूमिका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीन में बेकाबू हालात पर केंद्र सतर्क
चीन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से इजाफा होने लगा है। ऐसे बढ़ते मामलों से केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोविड के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा है। बता दें कि भारत में अभी भी हफ्ते में कोरोना के 1200 नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि दुनियाभर में 35 लाख मामले वीकली रिपोर्ट हो रहे हैं। यानी पब्लिक हेल्थ चैलेंज अभी खत्म नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है। इसमें कहा गया है कि सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है। राज्यों को भी निर्देश दिया गया है कि वे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कई बड़े देश में कोरोना के मामले बढ़े
विश्व के कई बड़े देशों में कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं। खासकर अमेरिका, ब्राजील, चीन, कोरिया और जापान में कोरोना के केस में अचानक इजाफा देखा जा रहा है। इससे केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. सरकार ने सभी राज्यों से सतर्क रहने को कहा है।केंद्र सरकार को शक है कि कहीं कोरोना का नया वेरियंट तो नहीं है, जिससे आने वाले दिनों में केस में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। केंद्र ने राज्यों की सरकारों से कहा कि जिस तरह से विश्व के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे समझा जा सकता है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कोरोना के ट्रेंड की निगरानी जरूरी है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



