दूसरे टी 20 में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर आए धोनी, सलाह लेते नजर आए खिलाड़ी

धोनी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में पहुंचने की फोटो को देखकर फैन्स गदगद हैं। साथ ही टीम के युवा खिलाड़ी भी अपने बीच माही को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। खासकर युवा खिलाड़ी धोनी को घेरकर उनसे सलाह लेते दिखे। ईशान किशन को धोनी से बात करते हुए देखा गया है। बीसीसीआई ने धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Always all ears when the great @msdhoni talks! ? ?#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YKQS8taVcH
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
दूसरी ओर मैच के बात करें तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। कोहली का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वैसे, मैच में रविंद्र जडेजा ने 29 गेंद पर 46 रन की नाबाद पारी खेली। इसके दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे। जडेजा के अलावा रोहित शर्मा ने 31 रन की पारी खेली थी। इस मैच में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई और वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने मैदान में उतरे। पंत ने 15 गेंद पर 26 रन जड़े। इनमें चार चौके और एक छक्का शामिल है।