कांग्रेस की हल्ला बोल रैली के लिए धीरेंद्र प्रताप पौड़ी पर्यवेक्षक नियुक्त, भारत जोड़ो यात्रा के लिए पीके अग्रवाल और गरिमा दसौनी को भी जिम्मेदारी

धीरेंद्र प्रताप अब सप्ताह के अंत में पौड़ी जाएंगे और पौड़ी जिले से जुड़ी तीनों विधानसभा क्षेत्रों पौड़ी श्रीनगर और चौबटाखाल का दौरा कर 4 सितंबर को जनपद पौड़ी के तमाम लोगों को दिल्ली चलो का आह्वान करेंगे। इस बीच धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी जनपद कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद नेगी को 4 सितंबर की रैली को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए पौड़ी जनपद के लोगों को तत्काल एकजुट करने के लिए पार्टी साथियों के साथ मिलकर संगठित प्रयास करने का आह्वान किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में कांग्रेस भ्रष्टाचार और महंगाई के विरुद्ध नई करवट ले रही है। इसका नतीजा है बिहार में भाजपा की सरकार को जाना पड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने पौड़ी में युवा कांग्रेस नेता नितिन बिष्ट के साथ अग्निवीर परीक्षा को लेकर एसडीएम से हुई झड़प को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम के विरुद्ध कोई कार्यवाही ना किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कांग्रेस इस लड़ाई को मुस्तैदी से लड़ रही है और जब तक कम से कम एसडीएम विकास जोशी अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांग लेते आंदोलन रुकने वाला नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की अगुवाई में सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के दृष्टिगत मीडिया प्रंबधन के लिए उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट गरिमा दसौनी को मुख्य प्रवक्ता बनाया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।