Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 12, 2024

उत्तराखंड में धामी सरकार ने 50 अधिकारियों में किया बड़ा फेरबदल, 34 प्राथमिक शिक्षकों के भी तबादले

उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते 50 अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालयों में भी 34 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं।

उत्तराखंड में धामी सरकार ने अब तक का अपना सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते 50 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दो जिलाधिकारी, पांच सीडीओ सहित सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के कई अधिकारियों के तबादले कर डाले हैं। रीना जोशी को बागेश्वर और सौरभ गहरवार को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही कई विभागों के निदेशक भी बदल दिए गए हैं। वहीं, प्राथमिक विद्यालयों में भी 34 शिक्षकों के तबादले किए गए हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल के आदेश सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए हैं। वरिष्ठ आईएस अधिकारी सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास हटा दिया गया है, उन्हें पर्यटन जैसा अहम विभाग देकर खासा महत्व दिया गया है। लंबे समय से पयर्टन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। बीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक स्तर के जिम्मेदारी हटाकर उन्हें ग्राम्य विकास दिया गया है। विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी सीईओ और डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का चार्ज हटा दिया गया है।
तीनों अधिकारियों के पास बाकी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी। पहले ही कई विभाग देख रहे रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल और अपर सचिव भाषा हटा दिया गया है। अपर सचिव सोनिका को अन्य जिम्मेदारियों के साथ स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बनाया गया है।जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष को अब अपर सचिव पेयजल और निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह हरिद्वार के सीडीओ सौरभ गहरवार को टिहरी का डीएम बनाया गया है।
तबादला सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

transfer 9 Jul 2022
वहीं, अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी वीएस रावत ने 36 प्राथमिक शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। ये तबादले दांपत्य नीति, विकास योजनाओं के लिए परिसंपत्ति अधिग्रहण, सेना, अर्द्धसैनिक बल में तैनात कार्मिकों की पत्नियों, विधवा, तलाकशुदा, गंभीर बीमारी के आधार पर किए गए हैं।
शिक्षकों की तबादला सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

Document 466

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page