उत्तराखंड में धामी सरकार ने 50 अधिकारियों में किया बड़ा फेरबदल, 34 प्राथमिक शिक्षकों के भी तबादले
प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल के आदेश सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए हैं। वरिष्ठ आईएस अधिकारी सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास हटा दिया गया है, उन्हें पर्यटन जैसा अहम विभाग देकर खासा महत्व दिया गया है। लंबे समय से पयर्टन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। बीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक स्तर के जिम्मेदारी हटाकर उन्हें ग्राम्य विकास दिया गया है। विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी सीईओ और डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का चार्ज हटा दिया गया है।
तीनों अधिकारियों के पास बाकी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी। पहले ही कई विभाग देख रहे रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल और अपर सचिव भाषा हटा दिया गया है। अपर सचिव सोनिका को अन्य जिम्मेदारियों के साथ स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बनाया गया है।जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष को अब अपर सचिव पेयजल और निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह हरिद्वार के सीडीओ सौरभ गहरवार को टिहरी का डीएम बनाया गया है।
तबादला सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
transfer 9 Jul 2022
वहीं, अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी वीएस रावत ने 36 प्राथमिक शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। ये तबादले दांपत्य नीति, विकास योजनाओं के लिए परिसंपत्ति अधिग्रहण, सेना, अर्द्धसैनिक बल में तैनात कार्मिकों की पत्नियों, विधवा, तलाकशुदा, गंभीर बीमारी के आधार पर किए गए हैं।
शिक्षकों की तबादला सूची देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।