उत्तराखंड में धामी सरकार ने देहरादून में बदल दिए डीएम ओर एसएसपी, कहीं राष्ट्रपति प्रत्याशी मुर्मू तो नहीं कारण

सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी पत्र में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त कर दिया गया। साथ ही कहा गया है कि फिलहाल उन्हें प्रतीक्षा में रखा गया है। अपर सचिव सोनिका को वर्तमान पदभार के साथ ही जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार दिया गया है।
वहीं, अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी तबादला आदेश में देहरादून के एसएसपी एवं डीआइडी को पीएसी मुख्यालय में डीआइजी के पद पर तैनाती दी गी है। उनके स्थान पर पीएसी मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया है।
केंद्र से आए कार्रवाई के आदेश
एकसाथ डीएम और एसएसपी हटाए जाने के पीछे के कारणों पर जाएं तो साफ है कि किसी ना किसी बात पर दोनों से ही आला नेताओं की नाराजगी थी। ये नाराजगी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर हुई लापरवाही के दौरान की मानी जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सुबह के समय हरेला कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के डीएम की तारीफ कर रहे थे। वहीं, दोपहर होते होते उन्हें कार्यभार से मुक्त कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि केंद्र से ही इस संबंध में कार्रवाई को कहा गया और जल्द ही कार्रवाई से अवगत कराने को कहा गया। ऐसे में आनन फानन इन दोनों अधिकारियों को हटाने के आदेश जारी किए गए।
ये था प्रकरण
हाल ही में एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू देहरादून में अपने चुनाव प्रचार के लिए आई थीं। एयरपोर्ट के सख्त निमयों के चलते उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। विमान से वीआइपी लाउंज तक उन्हें लाने के लिए दो एसयूवी वाहनों को एयरपोर्ट परिसर में एंट्री नहीं मिली। इस पर उन्हें साधारण बोलेरो पर बैठना पड़ा। एयरपोर्ट के इस रवैये पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खासी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही इस मामले में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से शिकायत की है।
सोमवार 11 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू देहरादून में अपने प्रचार के लिए पहुंची थी। सूत्र बताते हैं कि एयरपोर्ट में मुर्मू के लिए जहाज से बाहर तक लाने के लिए दो एसयूवी कार लाई गई थी। प्रोटोकाल के मुताबिक, इन कारों की सभी प्रकार की जांच की गई। फिर भी दोनों कारों को एयरपोर्ट के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्र बताते हैं कि अभी मुर्मू किसी ओहदे पर नहीं हैं। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने ये कदम उठाया है। एयरपोर्ट प्रशासन का ही अधिकार होता है कि वह किस वाहन को विमान तक जाने दे या एंट्री को रोक दे। वहीं, इस मामले में देहरादून के डीएम और एसएसपी पर गाज गिरी और दोनों को हटा दिया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।