हरिद्वार में जेल से अपराधियों के नेटवर्क का भांडाफोड़ होने पर डीजीपी ने लिया एक्शन, दिए ये निर्देश

हरिद्वार जेल से अपराधियों के नेटवर्क का खुलासा होने पर डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त एक्शन लिया। उन्होंने इस मामले में जेल में बंद कुख्यात लोगों की निगरानी में विफल होने पर हरिद्वार के एसओजी प्रभारी को हरिद्वार से दूरस्थ जनपद में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीआइडी गढ़वाल को उक्त निर्देश दिए। साथ ही हरिद्वार में हुई पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत स्थानीय थाने की पुलिस की ओर से कारागार में निरूद्ध कुख्यात बन्दियों की नियमित निगरानी कर सतर्क दृष्टि रखे जाने में घोर लापरपवाही बरतने में जांच करके दोषी पुलिस कार्मिकों को जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपद स्थानान्तरित करने के भी निर्देशित किया है।
उक्त घटना में लापरवाही के सम्बन्ध में महानिरीक्षक, कारागार से जांच करवाकर दोषी कारागार अधिकारियोंव कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा उनको जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपदों के कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने की अपेक्षा की गयी है। उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 10 जनवरी, 2021 को एसटीएफ, उत्तराखंड ने जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध कुख्यात बन्दी इंतजार उर्फ भूरा की ओर से मोबाइल फोन का प्रयोग करके हरियाणा निवासी बन्दी के परिवार से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने के प्रयास में उक्त कुख्यात के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
पढ़ने के लिए क्लिक करें: हरिद्वार की जेल में बंद शातिरों ने मांगी फिरौती, जेल में रेड, मिले मोबाइल, दो कर्मी निलंबित, फिरौती लेते दो गिरफ्तार
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।