उत्तराखंड के डीजीपी ने अल्मोड़ा में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, जनता से किया संवाद, बोले-अपराधियों को उनकी भाषा में देंगे जवाब
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार कुमाऊं भ्रमण के दौरान अल्मोड़ा जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ की अपराध समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महिला अपराध, नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही व साईबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धितों को निर्देश दिए। साथ ही जनता से संवाद भी किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस महानिदेशक की ओर से अल्मोड़ा पुलिस लाईन में सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गई। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाईन अल्मोड़ा में चल रहे निर्माण कार्यों प्रशासनिक भवन, महिला बैरक, टाईप 4 आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अच्छी रखने और समय से कार्य पूरा करने के लिए उन्होंने निर्देशित किया। साथ ही एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा को निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपराध समीक्षा एवं सैनिक सम्मेलन
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा व एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोड़के, प्रभारी एसपी पिथौरागढ़ हरीश वर्मा की मौजूदगी में जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के अपराधों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने विशेष रूप से महिला अपराधों, साइबर क्राइम, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए सभी जनपद प्रभारियों को गम्भीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं को पुनः समाज में जोड़ने हेतु उनकी प्रभावी काउन्सलिंग के भी निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने समस्त पुलिस बल को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सोशल मीडिया एसओपी का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी। साथ ही नगर के एकान्त इलाकों में महिला सुरक्षा, लूट, चोरी, नशाखोरों आदि में पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रयास, ई-चालान की कार्यवाही तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग लगाने की कार्यवाही के साथ ही जनजागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस की पहुंच जन-जन तक सुगम बनाने के निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि साईबर ठगी वर्तमान में एक चुनौती बनकर उभरी है, जिसका मुकाबला करना नितान्त आवश्यक है। लोग ठगी का शिकार होकर अपने जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा रहे हैं। साईबर ठगी के मामले सामने आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाय। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उन्होंने सैनिक सम्मलेन आयोजित करते हुए महिला और पुरुष कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकारियों को समस्या का निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली, सीओ चम्पावत वंदना वर्मा, सीओ चम्पावत शिवराज सिंह राणा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा के अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर के समस्त थाना, शाखा प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नागरिकों से किया संवाद
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में नागरिकों, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस सभ्य नागरिकों के लिये मित्र है, अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तत्पश्चात् जनसंवाद में नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापार मण्डल, बार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, डे केयर सेन्टर अल्मोड़ा, रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही नगर अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, साईबर अपराधों, गस्त, पेट्रोलिंग सम्बन्धी समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस महानिदेशक ने नागरिकों को नये कानूनों के बारे में भी जागरुक किया। साथ ही बताया कि प्रत्येक थानों में एक अलग से सभी सुविधाओं युक्त महिला डेस्क बनाई जाएगी। इसमें महिला कार्मिकों की नियुक्त की जायेगी। जिससे पीड़ित महिलायें अपनी समस्या को बेझिझक बता सकेगें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि मित्र पुलिस के बाद अब उत्तराखण्ड पुलिस ईको फ्रेन्डली बनेगी। साथ ही बताया कि गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, गुंडे बदमाश तथा फरार अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यावाही की जायेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।