उत्तराखंड के डीजीपी ने कोरोना नियमों के अनुपालन कराने के साथ चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सारे जिला एवं परिक्षेत्र प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की व्यवस्था के साथ ही कोरोना के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय से उन्होंने समीक्षा बैठक ली और अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों से फीडबैक भी लिया। साथ ही जिला प्रभारियों की ओर से शिथिलता में नाराजगी भी जताई।
उन्होंने निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से सम्बन्धित विगत में दिये गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कहा कि प्रायः देखने मे आ रहा है कि जनपद प्रभारियों की ओर से अधीनस्थों की जिम्मेदारी निर्धारित करने में शिथिलता बरती जा रही है। जो आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि जनपदों में क्षेत्राधिकारियों के ओआर का आकलन पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल की ओर से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कोरोना को गंभीरता से लेते हुए वर्तमान में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने पुलिस बल का कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत बचाव को प्राथमिकता दे। जहां तक सम्भव हो सभी पुलिस कर्मियों को फेसशील्ड का प्रयोग करायें।
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश राज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाईड लाईन के अनुसार सुनिश्चित करवाये। उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा एंव रमजान के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियां और पुलिसबल प्रबन्ध को पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वर्तमान में प्रदेश में वनाग्नि को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने और फायर ब्रिगेड की मदद के अतिरिक्त दोषी लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एपी अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग, पुलिस उपमानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।