Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 18, 2024

विभिन्न राजनीतिक दलों एवं जनसंगठनों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न रोकने की मांग

उत्तराखंड के देहरादून में विभिन्न राजनीतिक दलों और जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न रोकने की मांग की गई। कहा गया कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के लिए इन समुदाय के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन करने वालों में सीपीएम‌, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), कांग्रेस, आयूपी‌, यूकेडी, सपा, सीटू, किसान सभा, जनवादी‌‌ महिला‌ समिति, एटक, महिला मंच, एआईएलयू, आन्दोलनकारी संयुक्त ‌परिषद, पीएसएम‌, पीपुल्स फ्रन्ट, उत्तराखण्ड इन्सानियत मंच,नेताजी संघर्ष समिति आदि के प्रतिनिधि शामिल थे। इनका कहना था कि सहसपुर और विकासनगर में अल्पसंख्यक एवं कमजोर ‌वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इन लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने ऐसे मुकदमें वापस लेनै की मांग ‌की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बाद में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी ‌सोनिका को ज्ञापन सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बाद में एस‌पी (ग्रामीण) को भी ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया कि उत्तरकाशी के पुरोला की तर्ज पर देहरादून के इन इलाकों में भी अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। ऐसा 2024 के चुनावों को मद्देनजर‌‌‌ किया जा रहा है। ऐसे लोगों को राजनैतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है। अल्पसंख्यक एवं कमजोर ‌वर्ग के खिलाफ ‌अभियान छेड़कर क्षेत्र में तनाव एवं अशान्ति बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद समुदाय विशेष के लोगों के‌ खिलाफ कार्रवाई हो‌ रही है। राजनैतिक रसूख‌‌‌ रखने वाले लोग, जो सही मायनों अशान्ति‌ एवं अव्यवस्था के लिये जिम्मेदार हैं, वे खुलेआम सड़कों पर घूमकर पीड़ित ‌लोगों को धमका रहे हैं। इस मौके पर राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव, ‌मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी ज्ञापन भेजे गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रहे प्रदर्शन में शामिल
प्रदर्शन‌ में सीपीएम की ओर से सुरेन्द्र सिंह सजवाण, राजेन्द्र ‌पुरोहित, अनन्त ‌आकाश, कमरूद्दीन, सीपीआई एमएल से इंद्रेश मैखुरी, सीपीआई से एसएस‌‌ रजवार‌, कांग्रेस ‌से विपुल नौटियाल, आयूपी‌ से नवनीत गुंसाई‌, यूकेडी से लताफत‌ हुसैन, सपा से अतुल शर्मा, एआईएम से इन्तजार मलिक, नेताजी संघर्ष समिति से प्रभात‌ डंडरियाल, उत्तराखंड इंसानियत मंच त्रिलोचन भट्ट, सीटू‌‌ से‌ लेखराज‌, भगवन्त‌ पयाल, रविन्द नौडियाल, चेतना मंच से शंकर गोपाल‌‌, एसएफआई से नितिन मलेठा‌, जेएमएस, जनवादी महिला समिति से इन्दु नौडियाल, एआईएलयू से शम्भू प्रसाद ममगाई, नसीम, किसान सभा से ‌माला गुरूंग, सुधा देवली‌, अमर बहादुर शाही, पीपुल्स फ्रन्ट से जयकृत कंडवाल, आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद सुरेश कुमार, पीएसएम‌ से इन्द्रैश नौटियाल आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page