फुटपाथ व्यावसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ विभिन्न संगठनों और दलों का प्रदर्शन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फुटपाथ व्यावसायियों के उत्पीड़न के खिलाफ विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज सीपीएम,आयूपी, जेडीएस, सीआईटीयू, इफ्टा, जन विज्ञान आन्दोलन, उतराखंड संयुक्त परिषद, पीपुल्स फोरम उतराखंड, नेताजी संघर्ष समिति, एसएफआई, जेएमएस के प्रतिनिधियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनके साथ पीड़ित रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ व्यावसायी भी थे। इस अवसर सरकार की गरीब विरोधी नीतियों कै खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में कहा गया कि इन्वेस्टर समिट से एक सप्ताह पूर्व नगरनिगम, जिला प्रशासन की ओर से फुटपाथ के इर्दगिर्द रोजगार कर रहे सैकड़ों लोगों को यह कहकर हटाया गया था कि यातायात व्यवस्था एवं वीआईपी मूवमेंट है। फिलहाल वे अपना रोजगार समेट लें तथा समिट समाप्ति के बाद रोजगार करें। एक माह से ज्यादा समय होने के बावजूद इन सभी लोगों का रोजगार ठप्प पड़ा है। इनमें बड़ी संख्या में वे लोग भी हैं, जो नगरनिगम की ओर से घोषित बैन्डर जोन में व्यावसाय करते हैं। इस नीति के तहत उन्होंने नगर निगम के माध्यम से बैंकों से कर्ज लिये हुए हैं। इस प्रकार इन पर दोहरी मार पड़ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मांग की गई है कि इन सभी लोगों को यथावत रोजगार करने की अनुमति दी जाए। प्रदर्शन करने वालों में सीपीएम से अनन्त आकाश, सीआईटीयू से लेखराज, भगवन्त पयाल, हरजिंदर सिंह, आरयूपी से नवनीत गुंसाई, इफ्टा से हरिओम पाली, जनवादी महिला समिति से इन्दु नौडियाल, सुरैश कुमार, पीएसएम से कमलेश खन्तवाल, पीएफयू जयकृत कण्डवाल, रविंद्र नौडियाल, जाकिर हुसैन, विनोद, दीपक, महेन्द्र राय, सन्दीप, फरहज खान, मुनीम, फिरोज खान, सुरेश, सराफत, आसिफ, वसीम खान, महेन्द्र, राजू, समीर, रहमान, सुनील, नरेंद्र, महाबीर, रामप्रवेश, अमजद, विनोद , मन्नु, फरहज आदि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




