उत्तराखंड के सीएम की विधानसभा डोईवाला में किसानों का प्रदर्शन, कंगना रनौत के खिलाफ दी तहरीर

कृषि कानून के विरोध और किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में किसानों ने जुलूस निकाला और धरना दिया। इस दौरान डोईवाला कोतवाल को कंगना रनौत के खिलाफ तहरीर भी दी गई। साथ ही कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसान डोईवाला चीनी मिल के निकट एकत्र हुए। यहां से किसानों ने डोईवाला चौक तक जुलूस निकाला। जहां वे धरने पर बैठ गए। इसके बाद डोईवाला तहसीलदार के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसान विरोधी वक्तव्य के विरोध में नारेबाजी की गई। उसके खिलाप डोईवाला कोतवाल को तहरीर दी गई।
इस दौरान किसानों ने कहा कि सरकार को 3 काले कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए। अन्यथा यह आंदोलन और ज्यादा उग्र होगा। साथ ही किसानों ने पूर्ण गन्ना भुगतान देने के साथ गन्ना मूल्य 450 देने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए किसान उमेद सिंह बोरा ने कहा कि सरकार के हिटलरशाही रवैये को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान दलजीत सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से इस आंदोलन को भटकाने की कोशिश की जा रही है। डोईवाला का किसान एकजुट है और इस काले कानूनो को जल्द ही वापस नही लिया गया तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। धरना प्रदर्शन में किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान, ताजेंदर सिंह, हरेंद्र बालियान, मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, इंदरजीत सिंह, गौरव चौधरी, सुरेंदर सिंह खालसा, मनोहर सैनी, गुरदीप सिंह, रणवीर चौहान,अब्दुल रजाक, जाहिद अंजुम, बॉबी सिंह, शिव प्रसाद सेमवाल, कमल अरोड़ा, जसबीर सिंह, प्रमोद कपरुवांण शास्त्री, शुभम काम्बोज, आरिफ अली, सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।