इंदिरा मार्केट रि डेवलपमैंट प्लान के कार्य शुरू कराने को लेकर सीपीएम का प्रदर्शन
इंदिरा मार्केट रि डेवलपमैंट प्लान के तहत कार्यों को आरंभ कराने की मांग को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्माण एजेंसी के माध्यम से मुख्यमंत्री, आवास सचिव, आयुक्त गढवाल, शहरी विकास मन्त्री, विधायक,नेता प्रतिपक्ष, सचिव एमडीडीए, निदेशक सामक कम्पनी, नेता प्रतिपक्ष सहितअन्य विभागों को ज्ञापन भेजा गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्ष 2016 से इस योजना में काम चल रहा है। चार साल बीतने के बाद भी अभी तक कुछ नहीं किया गया। कार्यकर्ताओं ने योजना के तहत कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की। इससे पहले राजपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय से कंपनी के कार्यालय तक जुलू निकाला गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रस्तावित इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान एमडीडीए की एक महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। गत सरकार के दौरान ये लागू की गई थी। इस योजना से प्रभावित व्यवसायियों तथा कार्यालयों के मध्य एमडीडीए के साथ सम्माजनक समझौता हुआ था। इसके तहत प्रथम चरण के सभी प्रभावितों की ओर से अस्थाई दुकानों में डेढ़ बर्ष पूर्व कब्जा ले लिया है। इन शिफ्ट होने वाले प्रभावितों में जिनकी संख्या लगभग 70 है। इन 70 में से 17 प्रभावितों की दुकान व कार्यालयों को ध्वस्तीकरण कर लगभग डेढ़ साल से अस्थाई दुकानों में शिफ्ट कर दिया है। कई प्रभावितों को अभी शिफ्ट तक नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि एमडीडीए ने समझौते के समय प्रभावित होने वाले लोगों को आश्वस्त किया था कि 8 माह में प्रथम चरण के प्रभावितों को नये काम्प्लेक्स मे शिफ्ट किया जाऐगा। इसके विपरीत 4 साल व्यतीत होने के बावजूद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। परिणामस्वरूप अस्थाई मार्केट में शिफ्ट हुऐ लोगों तथा इस योजना से लाभान्वित होने वालों के मध्य निराशा तथा असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों में सीपीएम के मंडल सचिव अनन्त आकाश, लेखराज, रविन्द्र नौडियाल, नितिन, शुभम, दर्शन सिंह, वीरेन्द्र, कुलबीर, अमरजीत, अजय, रामराज, शिवा, दीपक आदि शामिल थे।