Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 24, 2024

अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ माकपा का राजधानी के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

1 min read

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अतिक्रमण के नाम पर गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अल्पसंख्यक मुस्लिम परिवारों को बेदखल करने और उनके दशकों से पुराने आवासों को ध्वस्त कर उन्हें बेघरबार करने के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्मय से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रशासन की ओर से ज्ञापन एडीएम (सदर) दुर्गापाल ने लिया तथा उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

निकाला जुलूस
बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता दीनदयाल पार्क में एकत्रित हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में तहसील चौक से होते हुऐ इनाममुल्ला बिल्डिंग तथा कचहरी रोड़ होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहाँ प्रशासन एवं सरकार की जनविरोधी साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में प्रशासन एवं सरकार की गरीब के खिलाफ नीतियों की आलोचना की। वक्ताओं ने कहा है कि सरकार भूमाफियाओं का पक्ष ले रही है। उसकी इन नीतियों के खिलाफ पार्टी जल्द ही वृहद आन्दोलन खड़ा करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

ये है मांगे
1. जिलाप्रशासन अविलम्ब गरीबी के खिलाफ अतिक्रमण रोके।
2. जिले में जारी किये ध्वस्तीकरण नोटिस निरस्त किए जाएं।
3. साम्प्रदायिक आधार पर भेदभाव तत्काल बन्द हो।
4. गरीब बस्तियों, नदी नाले तथा ग्राम समाज की भूमि पर बसे लोगों को नियमतिकरण किया जाए।
5. अब तक हटाये लोगों का मुआवजे सहित पुर्नवास किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

6. वन गुर्जरों तथा वन क्षेत्रों में बसे लोगों को वनाधिकार कानून के तहत पुर्नवास किया जाए।
7. रेहड़ी पटरियों वालों उत्पीड़न बन्द हो। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फुटपाथ नीति का लाभ दिया जाए।
8. स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों तथा परिवहन व्यवसायियों का उत्पीड़न बन्द हो।
9. एलिवेटेड रोड़ तथा नवीन परियोजनाओं की आढ़ में मलिन एवं गरीब आबादी का बिस्थापन बन्द हो।
10. नई परिवहन व्यवस्था की आढ़ में विक्रम, सिटी बस,वरिक्शा चालकों का उत्पीड़न बन्द हो।
11. आबादी क्षेत्र में जगह जगह बन रहे कूड़ाघरों तथा सीविरेज प्लांटों पर रोक लगे।
12. जनपद में साम्प्रदायिक जहर फैलाने वाले तथा भूमाफियाओं पर अंकुश लगाया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रहे प्रदर्शन में शामिल
इस अवसर पर पार्टी जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, पछवादून सचिव कमरूद्दीन, महानगर सचिव अनन्त आकाश, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली, किसान सभा अध्यक्ष दलजीत सिंह, सीटू अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, महामंत्री लेखराज, जनवादी महिला समिति उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामंत्री दमयंती नेगी, एस एफआई राज्याध्यक्ष नितिन मलेठा, एआईएलयू के महामंत्री शम्भूप्रसाद ममगाई, सुधा देवली, जितेंद्र गुप्ता, एजाज अहमद, अकरम, प्रवीण, शैलेंद्र परमर, इस्लाम, भगवन्त पयाल, नुरैशा, शैदुल्लाह अंसारी, शीलादेवी, कुन्दन सिंह, अमन, अर्जुन रावत, रूपाली, धर्मेंद्र, जाहिद, याकूब, रामसिंह भण्डारी, दिनेश नौटियाल, ताजबर सिंह रावत, सलीम, शेर सिंह, मामचंद, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *