Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 26, 2025

यूकेएसएसएससी पेपर लीक एवं भर्ती घोटाले के विरोध में उत्तरकाशी में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सरकार का पुतला जलाया

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक एवं भर्ती घोटाले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में उत्तकाशी में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार का पुतला जलाया गया। इस दौरान सहकारिता बिभाग, फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य सभी भर्ती घोटालो को लेकर सीबीआइ जांच की मांग की गई। मांग से संबंधित ज्ञापन प्रदेश के राज्यपाल को भेजा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे उत्तरकाशी बस अड्डे पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सरकार का पुतला दहन किया। तत्पश्चात जुलुस के रूप मे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर कहा गया कि विगत समय उत्तराखंड में uksssc की परीक्षाओं में पेपर लीक करवा कर भारी धनराशि लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवाई गई है। इस प्रकरण में राजनेताओं व अधिकारियों के फोटो सोशल मीडिया पर फर्जीवाडे के आरोपी हाकम सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही मामले के तार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी जुड़े होने के कारण निष्पक्ष जांच होना सम्भव नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके साथ ही विगत दिनों उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड और सहकारिता विभाग के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में भी भ्रष्टाचार के समाचार सोशल मीडिया एवं मीडिया में छपते रहे हैं। इसमें सत्ता पक्ष के जिम्मेदार लोगों का संरक्षण प्राप्त होता प्रतीत हो रहा है। इसलिए उत्तराखंड राज्य की छवि को दृष्टिगत रखते हुए तथा बेरोजगारों को भरोसा दिलाने एवं कानून का राज स्थापित करने के लिए उक्त सभी प्रकरणों की जांच सीबीआई अथवा हाईकोर्ट के जज से करवाई जाए। ताकि भ्रष्टाचार करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि चाहे वीडियो-वीपीडीओ एवं अन्य भर्तियां हो, इन सब में मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को भर्ती दिलवाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। यह बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसलिए इन तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम STF पर सवाल नहीं उठा रहे, बल्कि राज्य स्तरीय एजेंसी इस जांच को निष्पक्ष रूप से नहीं कर सकती है। क्योंकि इसमें सरकार के प्रमुख पदों पर बैठे राजनेताओं एवं अधिकारियों की ओर शक की सुई जा रही है। यदि इन घोटालों की जड़ तक जाना है और बड़े मगरमच्छों तक पहुंचना है, तो इसकी सीबीआई जांच करवाना नितांत आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से संचालित अग्निवीर सेना भर्ती योजना के तहत कोटद्वार मे गतिमान अग्निवीर भर्ती मे प्रदेश के युवाओं को हो रही व्यवहारिक कठिनाइयों के सम्बन्ध मे महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसमे भर्ती के दौरान शारीरिक परीक्षा मे ही अनेक प्रकार की विसंगतियां बरतें जाने का जिक्र किया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि भर्ती मे 300 युवाओं को एक साथ दौड़ाया जा रहा है, जिसमे से मात्र 8 या 10 युवाओं को ही चुना जा रहा है। पूर्व मे संचालित सेना भर्ती मे औसतन 300 मे से 60 प्रतिभागियों का चयन किया जाता रहा है। इसके अलवा 1600 मीटर की दौड़ के लिए 5:40 सेकंड निर्धारित है, जबकि यहां सिर्फ 5 मिनट मे ही दौड़ को समाप्त किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

साथ ही कहा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं के लिए लम्बाई मे मिली छूट का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है। 163 सेंटिमीटर के मानक के विपरीत लम्बाई 170 सेंटिमीटर पर ही चयन किया जा रहा है। इस प्रकार की विसंगतियों के चलते जो युवा पूरी तैयारी और जूनून के साथ भर्ती होने पहुंचे थे, उन्हे निराश होकर घर लौटना पड़ रहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए हास्यास्पद एवं बिडंबना ही है कि राज्य के वरिष्ठ क़ाबीना मंत्री सतपाल महाराज जी भी इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया मे हो रही बिसंगतियों पर ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि भर्ती प्रक्रिया को पूर्व मे निर्धारित मानकों की भांति ही संचालित किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नत्थी लाल शाह, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, दिनेश चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, मनीष राणा, प्रदीप कैंतुरा, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, देवराज बिष्ट, अजीत गुसाईं, सविता भट्ट, कविता जोगेला, मनोज शाह, भूपेश कुड़ियाल, पपेंद्र नेगी, दिवाकर भट्ट, कल्पना ठाकुर, जगमोहन राज, खेमराज राणा, जग्गनाथ भट्ट, हरि सिंह राणा, युवा नेता अमरीकन पुरी, मुकेश रावत, आकाश भट्ट, संदीप राणा, पूर्व सैनिक सुरेश कुमार, रविंद्र राणा आदि शामिल थे।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page