Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 5, 2025

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में दून में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का पुतला दहन

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में डालनवाला एमडीडीए कालोनी में केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या करने में तुली है। रायपुर अधिवेशन में जा रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को जबरन जहाज से नीचे उतारा गया और आसाम पुलिस ने उनसे बदसलूकी कर गिरफ्तार कर दिया जो कि शर्मनाक एवम निंदनीय है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार दमनात्मक कार्यवाही कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है । ईड़ी सी बी आई का डर दिखा कर डराया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, देवेंद्र सिंह, महेश जोशी, डीबीएस कालेज के अध्यक्ष अरुण टम्टा, शशि बाला कन्नौजिया, शुभम चौहान, अजय शाह, मयंक ठाकुर, अंकुश शाह पुनीत कुमार आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पवन खेड़ा को गिरफ्तार किए जाने की निंदा
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष व प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किए जाने की कड़ी निंदा की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि एक और नेहरू खानदान और गांधी खानदान के प्रति भाजपा नेताओं को किसी भी प्रकार की अनर्गल टिप्पणियां की छूट मिली हुई है, जबकि पवन खेड़ा के द्वारा दिए गए एक वक्तव्य पर भाजपा के नेताओं ने देशभर में उन पर मुकदमा चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि देश में कानून एक होना चाहिए। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस। सभी को मर्यादित टिप्पणी करनी चाहिए और कानून को भी उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए समान नजरिया रखना चाहिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पवन खेड़ा को रिहा किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के मुकदमों को खारिज किया जाना चाहिए जो बेसिर पैर के मुकदमे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि देश में कानून का राज स्थापित करें ना कि एक पार्टी की तानाशाही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली में किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में कल से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन के लिए जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे। तभी उन्हें फ्लाइट से नीचे उतारा गया। कांग्रेस ने इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
असम पुलिस की ओर से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के कुछ ही देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने असम पुलिस और यूपी पुलिस को एफआईआर को एक साथ करने की याचिका पर नोटिस जारी किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पीएम को लेकर की थी टिप्पणी
दरअसल, पवन खेड़ा हाल ही में अडानी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि बयान देने के बाद खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नाम दामोदर दास, काम गौतम दास के समानः खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने फिर कहा कि नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है? कांग्रेस नेता ने बाद में पूछा कि क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है? इस दौरान पवन हंसते हैं और यह कहते हुए तंज करते हैं किभले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके काम गौतम दास के समान हैं। बाद में एक ट्वीट में खेड़ा ने स्पष्ट किया कि वह वास्तव में प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पवन खेड़ा की पीएम पर टिप्पणी को लेकर सियासत गर्मा गई है। बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हैं। पवन खेड़ा के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह भी कांग्रेस के खिलाफ हमलावर हैं। इतना ही नहीं बीजेपी ने पवन खेड़ा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page